छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले रायपुर में नहीं हैं मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन - रायपुर में स्वीपिंग मशीन

राजधानी रायपुर की जनसंख्या 10 लाख से ज्यादा है. लेकिन मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन नहीं होने से नगर निगम की स्वच्छता प्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि जल्द ही मशीनों की मदद से सफाई होगी और स्वच्छता सर्वेक्षण में भी रायपुर नगर निगम का प्रदर्शन बेहतर होगा.

mechanized sweeping machine
रायपुर में नहीं है मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन

By

Published : Jan 7, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 11:10 PM IST

रायपुर: राजधानी बनने के बाद लगातार रायपुर शहर का विकास हो रहा है. क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रायपुर शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था का जिम्मा नगर निगम के हाथों में है. मैनुअल पद्धति से सड़कों की सफाई की जाती है. नालियों की सफाई की जाती है. घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाता है लेकिन राजधानी होने के बावजूद भी यहां मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन का अभाव है.

रायपुर में नहीं है मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन

हालांकि पहले नगर निगम के पास स्वीपिंग मशीन थी लेकिन मेंटनेंस और रखरखाव के अभाव की वजह से मशीन कबाड़ हो गई. नगर निगम को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा.

मैकेनाइज स्वीपिंग मशीन नहीं होने से स्वच्छता सर्वेक्षण में कम हुए अंक

2020 स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर नगर निगम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. कई मामलों में नगर निगम को अंक नहीं मिला. इसका मुख्य कारण यह था कि यहां मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से साफ-सफाई नहीं कराई जा रही थी. ऐसे में स्वच्छता सर्वेक्षण में कम अंक मिला और नगर निगम का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा.

पढ़ें:रायपुर: महापौर के 1 साल के काम को लेकर ये है रायपुरियंस की राय

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में मैकेनाइज स्वीपिंग मशीन जरूरी

भारत सरकार की योजना है कि जिन शहरों की 10 लाख से ज्यादा आबादी है, उन्हें मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से सफाई करना ही पड़ेगा. लेकिन रायपुर नगर निगम मैकेनाइज स्वीपिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है.

क्या है नगर निगम की योजना?

रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि पहले नगर निगम ने रोड स्वीपिंग मशीन खरीदी थी, लेकिन टेक्निकल हैंड्स नहीं होने के चलते मशीन नहीं चल पाई और खराब हो गई. वर्तमान में नई योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि मैकेनाइज्ड स्वीपिंग करने से डस्ट पार्टिकल कम होते हैं. रायपुर में अभी टेंडर के माध्यम से मैकेनाइज स्वीपिंग से काम किया जाएगा. अगर कंपनी अच्छे से काम करेगी तो उन्हें पेमेंट होगा और नहीं करेगी तो कोई पेमेंट नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें:अपनी पीठ थपथपाकर बोले ढेबर- महिलाओं को मिलने वाली है बड़ी सौगात

मशीन से सफाई का टेंडर निकाला गया

रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि मशीन से शहर की सड़कों की सफाई करने का टेंडर निकाला गया है. आने वाले दिनों में रायपुर शहर की सड़कों पर मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से साफ-सफाई की जाएगी. इस मशीन से साफ-सफाई नहीं होने के चलते स्वच्छता सर्वेक्षण में अंक कम हुए थे. अब आने वाले दिनों में रायपुर शहर का नंबर स्वच्छता सर्वेक्षण के टॉप फाइव में रहेगा. सफाई कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी.

Last Updated : Jan 7, 2021, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details