रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के अंतर्गत कुल 7 विधानसभा सीट आती हैं. जिसमें धरसीवां, रायपुर(ग्रामीण), रायपुर सिटी (वेस्ट), रायपुर सिटी (नार्थ), रायपुर सिटी (दक्षिण), आरंग और अभनपुर विधानसभा शामिल है. जिसमें से 1 सीट रायपुर दक्षिण भाजपा के पास है, बाकी 6 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. आज हम रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट की बात करने जा रहे हैं. यह सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. कांग्रेस के विकास उपाध्याय यहां से विधायक हैं.
रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट के मतदाता:निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान रायपुर में मतदाताओं की कुल संख्या 15 लाख 58 हजार 550 थी. जो साल 2023 अगस्त तक 18 लाख 05 हजार 310 हो गई. इस तरह रायपुर में 2 लाख 46 हजार 760 मतदाता बढ़े हैं. 2018 के अनुसार, रायपुर पश्चिम में पुरुष मतदाता का संख्या 127929 थे, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 120353 थे. वहीं थर्ड जेडर के 43 मतदाता थे. इस प्रकार कुल मतदाता 248325 थे. हालांकि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में मतदाता सूची अपडेट करने का काम जारी है. लोग इसमें नाम जुड़वा रहे हैं, इसके बाद अक्टूबर में फाइनल मतदाता सूची जारी होगी. जिसके बाद ही रायपुर के सभी विधानसभा सीटों में मतदाता के आंकड़े पता चलेंगे.
साहू समाज का इस सीट पर है दबदबा: रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट में साहू समाज के वोटरों की संख्या अच्छी खासी है. यही वजह है कि यहां पर साहू समाज का दबदबा है. बात की जाए साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की, तो रायपुर पश्चिम विधानसभा से 38 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था. जिसमें से आठ साहू प्रत्याशी खड़े हुए थे.
रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट का इतिहास: विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान भी राजेश मूणत और विकास उपाध्याय के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. तब राजेश मूणत ने महज 6000 वोटों से जीत दर्ज की थी. विकास उपाध्याय ने जरूर मूणत को जोरदार टक्कर दी थी, लेकिन वे जीत से चूक गए थे. हार मिलने के बावजूद विकास उपाध्याय ने हार नहीं मानी और लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे. विकास उपाध्याय जनता की मांगों को लेकर लगातार आंदोलन करते रहे. यही वजह रही कि विधानसभा चुनाव 2018 में जनता ने विकास उपाध्याय को अपना प्रतिनिधि चुना.