रायपुर: छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी नहीं हुई है. इस वजह से प्रदेश में अभी भी मानसून सक्रिय है. रायपुर मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश के कई जगहों पर बारिश होवने की संभावना है. प्रदेश में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है. रायपुर मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.
Monsoon back In Chhattisgarh: प्रदेश में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून रहेगा सक्रिय, इन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश ! - छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून
Monsoon back In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून अभी भी सक्रीय है. रायपुर मौसम विभाग ने शुक्रवार से प्रदेश में बारिश बढ़ने की चेतावनी दी है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. Raipur weather update
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 29, 2023, 10:28 AM IST
क्यों लौट रहा है मानसून? : रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, "म्यांमार और उससे लगे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात फैला हुआ है. जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर का क्षेत्र बन सकता है. इसके बाद अगले 48 घंटे के दौरान यह उड़ीसा और उससे लगे पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ सकता है. इस सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के एक-दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 36.5 डिग्री डोंगरगढ़ में दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया.