छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur latest news: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची रायपुर, राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल का लिया जायजा

रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का 85वां अधिवेशन होने वाला है. जिसकी तैयारी का जायजा लेने प्रदेश प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जिसके बाद कुमारी शैलजा कल्पतरु रूरल इंडस्ट्रियल पार्क पहुंची. उन्होंने यहां कोदो से बने बिस्कुट का स्वाद चखा.Raipur visit of Kumari Selja

Kumari Selja reached Kalpataru Rural Industrial Park
रायपुर अधिवेशन की तैयारी में कांग्रेस

By

Published : Jan 20, 2023, 11:59 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 7:53 AM IST

रायपुर अधिवेशन की तैयारी में कांग्रेस

रायपुर:कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान में आयोजित होगा. इस अधिवेशन में देशभर के कांग्रेसी नेता जुटेंगे. इसकी तैयारी का जायजा लेने कुमारी शैलजा शुक्रवार सुबह ही रायपुर पहुंची. जहां से वे सीएम भूपेश और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ राज्योत्सव मैदान पहुंची.

छत्तीसगढ़ को कांग्रेस अधिवेशन मेजबानी का मौका:शैलजा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि "छत्तीसगढ़ को इस बार कांग्रेस अधिवेशन की मेजबानी का मौका मिला है. आयोजन की सफल मेजबानी के लिए सब मिलकर काम करेंगे. हमारी सरकार को प्रदेश में चार साल पूरे हो गए हैं. इस बात पर मुझे बहुत गर्व होता है. भाजपा का गुजरात मॉडल खोखला हो गया है. छत्तीसगढ़ के स्कीम की चर्चा अब देशभर में होती है."

अधिवेशन 24, 25 और 26 फरवरी को:कांग्रेस का 85वां अधिवेशन 24, 25 और 26 फरवरी को रायपुर के राज्योत्सव मैदान में होगा. जानकारी के अनुसार इस अधिवेशन में देश के 6 बड़े गंभीर विषयों पर चर्चा की जाएगी. जिसमें पहली होगी पॉलिटिकल, फिर इकोनॉमिक, इंटरनेशनल अफेयर, किसानों और कृषि, सामाजिक न्याय, यूथ एजुकेशन और रोजगार के विषय पर चर्चा होगी. इस अधिवेशन के माध्यम से कांग्रेस अपने आने वाले चुनावों के लिए सियासी रणनीति बनाएगी.

कुमारी शैलजा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क पहुंची:कुमारी शैलजा इसके बाद राजधानी रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित कल्पतरु रूरल इंडस्ट्रियल पार्क पहुंची. जहां उन्होंने महिला समूहों के बनाए हुए संचालित बेकरी यूनिट, सिलाई यूनिट, नर्सरी, सीएमटीसी, सोलर ड्रायर, सोलर कोल्ड स्टोरेज, हर्बल गुलाल, चॉक, फिनायल, सोप और मिक्सचर यूनिट का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री बघेल ने वहां कार्यरत स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके जीवन में आये परिवर्तन की जानकारी ली.

कांग्रेस के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद:जानकारी के मुताबिक मुख्य मंच पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी-प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सीएम भूपेश बघेल समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी बैठेंगे. बाकी दो मंच पर सांसद विधायक एआईसीसी पदाधिकारियों के लिए बैठक व्यवस्था होगी. इस अधिवेशन में इस साल 9 राज्यों में होने वाले चुनाव और अगले वर्ष के लोकसभा चुनाव पर चर्चा और रणनीति बनेगी. इस साल छत्तीसगढ़ के भी चुनाव निर्धारित हैं.

यह भी पढ़ें: Hath Se Hath Jodo Yatra: कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, राहुल गांधी का संदेश लोगों तक पहुंचाएगी कांग्रेस

कोदो से बने बिस्कुट का स्वाद चखा:मुख्यमंत्री को बेकरी यूनिट में काम कर रही महिलाओं ने बताया कि उनका समूह कोदो, कुटकी और रागी से बिस्कुट और कुकीज बनाने का कार्य कर रहा है. जहां मुख्यमंत्री और कुमारी शैलजा ने कोदो से बने बिस्कुट का स्वाद चखा और कुकीज के स्वाद की सराहना की. उन्होंने महिलाओं के आजीविका मूलक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दीं.

Last Updated : Jan 21, 2023, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details