रायपुर : रायपुर के सबसे बड़े मोबाइल शॉपिंग मार्केट रविभवन में एप्पल विजिलेंस और पुलिस की टीम ने संयुक्त दबिश दी. टीम ने तीन अलग-अलग मोबाइल दुकानों जय मोबाइल एसेसरीज, एसकेआर मोबाइल और मोबाइल पावर नाम में दबिश दी. यहां से भारी मात्रा में एप्पल कंपनी के नकली इयरफोन, मोबाइल कवर समेत नकली सामान जब्त किये गए हैं. जानकारी के मुताबिक जब्त सामानों की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीनों दुकान (Fake Apple mobile seller arrested in Raipur) संचालकों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
रायपुर में नकली एप्पल मोबाइल बेचते तीन दुकानदार गिरफ्तार, दो लाख के एसेसरीज जब्त - raipur crime news
Fake Apple mobile seller arrested in Raipur : रायपुर में नकली एप्पल कंपनी के मोबाइल बेचने वाले तीन दुकानों पर पर एप्पल विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान करीब दो लाख के नक्सली मोबाइल एसेसरीज बरामद किये गये. पुलिस ने तीनों दुकान संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्लास्टो का नकली पानी टंकी बना करते थे सप्लाई, गोंदवारा पानी टंकी फैक्ट्री पर विजिलेंस-पुलिस का छापा
लाखों के नकली समान जब्त
जानकारी के मुताबिक गोल बाजार थाना क्षेत्र स्थित रवि भवन में एप्पल विजिलेंस टीम को लंबे समय से कुछ दुकानों पर नकली सामान बेचने की सूचना मिल रही थी. इसी आधार पर टीम ने बुधवार शाम संयुक्त दबिश दी. टीम ने दुकान संचालक मितेश खत्री, रितेश कुमार अंदानी और विनय कृष्णा की दुकान से नकली पार्ट्स बरामद किये. गोल बाजार थाना प्रभारी सुदर्शन सिंह ध्रुव ने बताया कि एप्पल विजिलेंस टीम के साथ मिलकर रवि भवन की तीन मोबाइल दुकानों पर कार्रवाई की गई है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.