रायपुर:सावन के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में सब्जी की कीमतों में इजाफा हुआ है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों सब्जी की कीमत आसमान छू रही है. सबसे ज्यादा टमाटर की कीमत में इजाफा हुआ है. एक सप्ताह के भीतर टमाटर की कीमत 40 रुपए से 100 रुपये हो गई है. इसके अलावा अन्य सब्जियों की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
जानिए सब्जियों के भाव:रायपुर के सब्जी मंडी में प्याज और आलू 15 रुपए किलो है. जबकि टमाटर 100 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं बैंगन और करेला 60 रुपए किलो बिक रहा है. पत्ता गोभी, फूल गोभी और गांठ गोभी भी 60 रुपए किलो बिक रहा है. लौकी 40 रुपए तो कद्दू 30 रुपए किलो हैं. वहीं शिमला मिर्च, मूली और भिंडी 60 रुपए किलो बिक रहा है. बरबट्टी 80 रुपए किलो रायपुर सब्जी मंडी में बिक रहा है. इसके अलावा लाल भाजी और पालक भाजी 40 रुपए किलो हैं. जबकि चुकंदर 80 रुपए की दर से बिक रहा है. कटहल 60 रुपए और खीरा 40 रुपए किलो बिक रहा है. धनिया पत्ता 200 रुपए किलो, लहसुन 160 रुपए किलो, अदरक 200 रुपए किलो बिक रहा है. हरी मिर्च 100 रुपए किलो बिक रहा है.