रायपुर: शनिवार को रायपुर की मंडी में फलों और सब्जिों की कीमतों में मामुली गिरावट आई है. टमाटर की आज मंडी में कीमत 12 रुपये किलो है. बैंगन बाजार में 25 रुपये में एक किलो मिल रहा है. करेले की बाजार में कीमत 40 रूपए प्रति किलो है. पत्ता गोभी 10 रुपये की एक किलो मिल रही है. फूल गोभी बाजार में 20 रुपये किलो है. लौकी बाजार में 10 रुपये की एक किलो है. कद्दू 20 रुपये प्रति किलो मिलेगी. शिमला मिर्च बाजार में 25 रुपये किलो में मिल रही है. बरबटी 20 रुपये की है. भिंडी 40 रुपये की एक किलो है.
हरी सब्जियों भाव: रायपुर मंडी में अदरक का 80 रुपये किलो है. लहसुन भी बाजार में 80 रुपये का एक किलो है. हरा मिर्च बाजार में 40 रुपये का एक किलो मिल रहा है. धनिया 60 रुपये किलो मिल रहा है. नींबू 10 रुपये की 2 मिल रही है. चुकंदर बाजार में 20 रुपये की एक किलो है. जिमिकंद 30 रुपये किलो मिल रहा है. मटर और गाजर 20 रुपये किलो मिल रहे हैं. कच्चे केले की कीमत 20 रुपए किलो की है.