रायपुर मंडी भाव टुडे: जानिए सब्जी और फलों के दाम - vegetable price in raipur
Raipur Sabzi Mandi Rate Today रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम में उतार चढ़ाव है. आज सब्जी का दाम बढ़ा है. टमाटर दो दिन सस्ता होने के बाद फिर 60 रुपये किलो हो गया. हरी सब्जियों के दाम बढ़ गए है.
रायपुर मंडी भाव टुडे
By
Published : Sep 19, 2022, 7:40 AM IST
|
Updated : Sep 19, 2022, 7:51 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. बीते दिनों सब्जियां काफी महंगी थी लेकिन पिछले दो दिनों से सब्जियों के दाम में उछाल आया है. टमाटर फिर महंगा हो गया है. टमाटर का रेट थोक मंडी में 60 रुपये किलो चल रहा है. बरबटी, भिंडी, करेला, पत्तागोभी, लौकी भी काफी महंगी हुई है. पत्तेदार सब्जियाों का रेट भी बढ़ा हुआ है. अदरक लहसुन हरी मिर्च भी महंगी हो गई हैं. vegetable price in raipur