रायपुर: गर्मी के दिनों में शहर वासियों की प्यास बुझाने को रायपुर नगर निगम ने लोगों की नींद खराब करने की तैयारी कर ली है. टुल्लू पंप से पानी चोरी रोकने (raipur tullu pump water theft case ) में नाकाम साबित हो रहे नगर निगम के अधिकारियों ने पानी की सप्लाई के दौरान 1 घंटे बिजली बंद करने को लेकर आदेश जारी किया है. इसके लिए बकायदा निगम प्रशासन की ओर से अलग-अलग वार्डों की सूची तैयार की जा रही है. वहीं, नगर निगम अधिकारियों के इस फैसले से आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों में भी नाराजगी है. क्योंकि गर्मी के दौरान 1 घंटे बिजली कटौती की जाएगी. ऐसे में आम नागरिकों को भी बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
फैसला बेतुका:रायपुर नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने इस फैसले को बेतुका करार देते हुए कहा कि, टुल्लू पंप से पानी की चोरी करने के लिए बिजली को बंद करने के बजाए पानी की आपूर्ति अच्छे से की जाए. ताकि लोगों को सही तरह से पानी मिल सके. लोग टुल्लू पंप से पानी क्यों खींचते हैं, क्योंकि नल में पानी ठीक तरह से नहीं आता. हम सभी को टुल्लु पंप लगाने की हिदायत भी नहीं दे सकते. जिसके घर में पानी नहीं आता. वह शिकायत करते हैं कि पड़ोस के घर में टुल्लू पंप से पानी खींचा जा रहा है.