छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों पर कार्रवाई, दो दिन में वसूले 18 लाख

10 और 11 फरवरी को यातायात पुलिस ने 5200 दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए 18 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया. इस विशेष चेकिंग अभियान में हेलमेट न होना, रॉन्ग साइड में चलाना, दुपहिया गाड़ियों में तीन सवारी, नशे में वाहन चलाना और चार पहिया गाड़ियों में सीट बेल्ट और कलर फिल्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई.

By

Published : Feb 13, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 11:45 PM IST

raipur traffic special campaign for smart traffic system in raip
रायपुर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई

रायपुर:राजधानी रायपुर में यातायात के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए यातायात पुलिस ने कई कदम उठाए बावजूद इसके यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा था. इसकी वजह से पुलिस ने एक बड़ा फैसला लेते हुए गाड़ी चेकिंग के नाम पर विशेष अभियान चलाया. यह अभियान 10 फरवरी से शुरू किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा.

दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों पर कार्रवाई

10 और 11 फरवरी को यातायात पुलिस ने 5200 दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए 18 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया. इस विशेष चेकिंग अभियान में हेलमेट न होना, रॉन्ग साइड में चलाना, दुपहिया गाड़ियों में तीन सवारी, नशे में वाहन चलाना और चार पहिया गाड़ियों में सीट बेल्ट और कलर फिल्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई.

दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों पर कार्रवाई

स्मार्ट ट्रैफिक लागू करने चलाया जा रहा अभियान
पिछले 2 दिनों से राजधानी रायपुर के 10 चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के सैकड़ों जवान सुबह से लेकर शाम तक दुपहिया और चार पहिया वाहनों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं. यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर सख्ती बरती जा रही है. ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि, 'स्मार्ट शहर की तर्ज पर राजधानी रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था भी स्मार्ट होनी चाहिए. इसलिए इस तरह वाहन चालकों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान को शुरू किया गया है जिससे शहर में स्मार्ट ट्रैफिक लागू हो सके. इस विशेष अभियान में शहर के लोग भी पुलिस को सहयोग कर रहे हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सीख भी ले रहे हैं.

नशे में वाहन चलाने वाले पर कार्रवाई

वहीं यातायात पुलिस ने 10 फरवरी को 3200 दुपहिया और चार पहिया वाहनों से 10 लाख रुपये जुर्माना राशि वसूल किया. इसके साथ ही 11 फरवरी को 2000 दोपहिया और चार पहिया वाहनों से 8 लाख रुपये जुर्माना राशि वसूल किया गया है.

Last Updated : Feb 13, 2020, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details