रायपुर: बुधवार से शुरू होने वाली रायपुर-इंदौर-रायपुर की डायरेक्ट फ्लाइट पर अब ब्रेक लग गया है. बुधवार से यह फ्लाइट शुरू होनी थी लेकिन किसी निजी कारण से फिलहाल सेवा को स्थगित कर दिया गया है. रायपुर-इंदौर-रायपुर की फ्लाइट फ्लाइंग बिंग कंपनी शुरू करने वाला था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि यह फ्लाइट 13 जनवरी 2021 से शुरू की जा सकती है.
बुधवार से शुरू होने वाली रायपुर से इंदौर की डायरेक्ट फ्लाइट कैंसिल - flight cancelled
30 दिसंबर से शुरू होने वाली रायपुर-इंदौर की डायरेक्ट फ्लाइट अब कैंसिल हो गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि यह फ्लाइट 13 जनवरी 2021 से शुरू की जा सकती है.
रायपुर से एयर इंडिया , इंडिगो और विस्तारा के साथ फ्लाइंग बिंग की उड़ानें संचालित की जानी थी. इंदौर-रायपुर-इंदौर के लिए 30 दिसंबर से पहली फ्लाइट संचालित होगी जो कि अब स्थगित कर दी गई है.
18 दिसंबर से शुरू की गई चेन्नई के लिए नई उड़ान
चेन्नई के लिए एक बार फिर से उड़ान शुरू की जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 18 दिसंबर से शुरू होगी. यह फ्लाइट सुबह चेन्नई से 11:00 बजे उड़ान भरकर 12:50 को रायपुर पहुंचेगी और रायपुर से दोपहर 1:20 को उड़ान भरकर 3:10 को चेन्नई पहुंच जाएगी. यह फ्लाइट हफ्ते में 5 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को संचालित होगी. बता दें कि फिलहाल दिल्ली के लिए रायपुर से 7 और मुंबई के लिए रायपुर से 5 फ्लाइटों का संचालन किया जा रहा है.