रायपुर:सोमवार 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर यह जानकारी दी थी कि जल्द से जल्द वह सोशल मीडिया छोड़ सकते हैं. जिसे लेकर सोशल मीडिया में तहलका मच गया. पीएम के ट्विट करने के एक घंटे बाद ही 19 हजार लोग इस ट्विट को रिट्विट कर चुके थे.
स्टूडेंट्स की क्या थी प्रतिक्रिया इसके 16 घंटे बाद पीएम मोदी ने अपने ट्वीट की सच्चाई बताई और ट्वीट कर लिखा कि इस महिला दिवस को वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को समर्पित करेंगे जिनसे वो प्रेरित हुए हैं.
पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया था कि वह ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया एकाउंट्स छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं. इस बारे में आपको जानकारी दूंगा.'
पीएम मोदी के इस ट्वीट के कुछ ही मिनट के भीतर सोशल मीडिया पर ‘नो सर' हैशटैग ट्रेंड करने लगा. इस मामले में रायपुर के युवा भी पीएम मोदी से सोशल मीडिया एकाउंट नहीं छोड़ने की अपील करते नजर आए.
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स
- ट्विटर पर 40.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
- इंस्टाग्राम पर 35.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
- फेसबुक पर 44.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
सोशल मीडिया नहीं छोड़ रहे PM मोदी !
सोशल मीडिया छोड़ने की अटकलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर ये साफ किया कि 8 मार्च यानि महिला दिवस के दिन वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को संभालने देंगे, जिनकी जिंदगी और काम से हमें प्रेरणा मिलती है. इससे पहले सोमवार रात को पीएम मोदी ने एक ऐसा ट्वीट किया था जिसपर सोशल मीडिया में सनसनी मच गई थी.