छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में बढ़े चोरी डकैती के मामले, एसएसपी ने ली बैठक, पेट्रोलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश - रायपुर में बढ़े चोरी डकैती के मामले

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी-डकैती सहित अन्य अपराधों के इजाफे पर पुलिस सख्त नजर आ रही है. रायपुर एसएसपी ने बैठक लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश (Raipur SSP took meeting on increasing crime ) दिए हैं.

Theft robbery cases increased in Raipur
रायपुर में बढ़े चोरी डकैती के मामले

By

Published : Apr 30, 2022, 5:28 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में इन दिनों चोरी-डकैती सहित अन्य अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जिसे लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई (Raipur SSP took meeting on increasing crime ). एसएसपी प्रशांत अग्रवाल शहर की आउटर की कॉलोनियों में हो रही दिनदहाड़े लूट, चोरी और डकैती की घटनाओं पर नाराजगी जताई है. इन दिनों रायपुर में चोरी और लूट के मामले बढ़े हैं. जिसे कंट्रोल करने एसएसपी अग्रवाल ने पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में सभी एसएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी शामिल हुए थे.

रायपुर एसएसपी बैठक

किरायेदारों के वैरिफिकेशन जिले के एसपी से कराने का निर्देश:रायपुर में कुछ दिनों से लगातार चोरी, डकैती, लूट के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में रायपुर एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है. बैठक में उन्होंने किरायेदारों के वेरिफिकेशन पर भी फोकस किया है. उन्होंने बाहरी किरायेदारों के वेरिफिकेशन उनके राज्य के गृह जिले के एसपी से कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मकान मालिकों को इस संबंध में और जागरूक करने के लिए भी कहा गया है. पुलिस अफसरों की मानें तो किरायेदारों के वेरिफिकेशन के लिए 2 माह में 1510 किरायेदारों की जानकारी मिली है. जिनके वेरिफिकेशन के लिए उनके मूल जिले के पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है.

यह भी पढ़ें:रायपुर में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 29 किलो गांजा बरामद

नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देश:रायपुर पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों रायपुर पुलिस के गांजा तस्करी पर जमकर कार्रवाई की. हुक्का के खिलाफ भी पुलिस ने लगातार कार्रवाई की. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इसे निरंतर जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. बैठक के बाद रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि 'पुलिस ने पिछले दो माह में 110 चोरी के मामलों का खुलासा किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से नगदी समेत जेवर भी बरामद किए हैं. इन्हीं सब मामलों को लेकर रिव्यू मीटिंग रखी गई थी. इसके साथ ही कुछ मामले अभी भी अनसुलझे हैं. जिन्हें सुलझाने के लिए प्रकरण वार जानकारी लेकर संबंधित थाना प्रभारी व नगर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details