रायपुर:राजधानी रायपुर में इन दिनों चोरी-डकैती सहित अन्य अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जिसे लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई (Raipur SSP took meeting on increasing crime ). एसएसपी प्रशांत अग्रवाल शहर की आउटर की कॉलोनियों में हो रही दिनदहाड़े लूट, चोरी और डकैती की घटनाओं पर नाराजगी जताई है. इन दिनों रायपुर में चोरी और लूट के मामले बढ़े हैं. जिसे कंट्रोल करने एसएसपी अग्रवाल ने पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में सभी एसएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी शामिल हुए थे.
किरायेदारों के वैरिफिकेशन जिले के एसपी से कराने का निर्देश:रायपुर में कुछ दिनों से लगातार चोरी, डकैती, लूट के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में रायपुर एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है. बैठक में उन्होंने किरायेदारों के वेरिफिकेशन पर भी फोकस किया है. उन्होंने बाहरी किरायेदारों के वेरिफिकेशन उनके राज्य के गृह जिले के एसपी से कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मकान मालिकों को इस संबंध में और जागरूक करने के लिए भी कहा गया है. पुलिस अफसरों की मानें तो किरायेदारों के वेरिफिकेशन के लिए 2 माह में 1510 किरायेदारों की जानकारी मिली है. जिनके वेरिफिकेशन के लिए उनके मूल जिले के पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है.