रायपुर: राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध पर नकेल कसना राजधानी पुलिस के लिए गले की फांस बनता जा रहा है. शहर में आए दिन मर्डर और चाकूबाजी की वारदात सामने आ रही है. बीते दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस ने 10 महीने में हुए सड़क हादसों का ब्यौरा दिया था, लेकिन राजधानी रायपुर में हुए अपराधों का ब्यौरा निकाला जाए तो लिस्ट काफी लंबी हो सकती है.
SSP ने लगाई थाना प्रभारियों की क्लास इन अपराधों पर रोक लगाने में राजधानी पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है. अपराधियों के सामने स्मार्ट पुलिसिंग पूरी तरह से फेल नजर आई. जिसके चलते SSP अजय यादव भी थाना प्रभारियों से नाराज हैं. यही वजह है कि शनिवार को सिविल लाईन स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में उन्होंने सभी थाना प्रभारियों की जमकर क्लास ली. पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए SSP ने तत्काल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-रायपुर: 2 सालों ने मिलकर ससुराल में कर दी जीजा की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में पिछले 2 महीनों में हत्या के 17 केस सामने आए हैं. वहीं 17 से ज्यादा मामले चाकूबाजी के दर्ज किए गए हैं. इसकी जानकारी खुद SSP अजय यादव ने दी है. उन्होंने बताया कि इसमें दो से तीन मामलों को छोड़कर लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ज्यादातर केस में एक दूसरे को जानते हैं आरोपी और पीड़ित
SSP अजय यादव ने बताया कि दो महीनों के ज्यादातर मामले ऐसे हैं, जिसमें आरोपी और पीड़ित एक दूसरे को जानते हैं. अपराधों को खत्म करना तो मुश्किल है, लेकिन इस पर लगाम जरूर लगाई जा सकती है. इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को घटनाओं पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-रायपुर: फांसी के फंदे पर लटके मिले एक ही परिवार के 5 लोग, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
निगरानीशुदा गुंडे बदमाशों की लिस्टिंग
सड़क पर बेखौफ घूम रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए निगरानी बदमाशों की लिस्टिंग हो गई है. अपराधियों के पुराने लिस्ट को अपडेट किया जाएगा. SSP अजय यादव ने थाना प्रभारियों को सख्ती से पेट्रोलिंग व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही खुले में घुम रहे अपराधियों की पहचान कर उन्हें तत्काल जेल में बंद करने के भी आदेश दिए हैं.
महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे हैं अपराध
राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. SSP अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में महिलाओं से संबंधित केस बाकी हैं. हालांकि पुलिस ने ठगी और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में बेहतर काम किया है. महिलाओं से जुड़े अपराधों में टीम का गठन कर इसका निवारण किया जाएगा. साथ ही अपराधियों पर सख्ती बरती जाएगी.