रायपुर:कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन से खेल भी प्रभावित हुआ है. खेल मैदान में ताला लगने से खिलाड़ी भी उदास नजर आ रहे हैं. गर्मियों में लगने वाले समर कैंप भी नहीं लगाए जा रहे हैं, जिसे देखते हुए रायपुर क्रीड़ा समिति ने फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए जगलिन और हेडिंग चैलेंज आयोजित किया है.
लॉकडाउन इफेक्ट्स: खिलाड़ी नहीं ले पा रहे प्रशिक्षण, खेल मैदानों में पसरा सन्नाटा
जगलिन और हेडिंग चैलेंज
राजधानी की क्रीड़ा समिति के अनुसार जो खिलाड़ी लॉकडाउन की वजह से फुटबॉल को मिस कर रहे थे, उनके लिए जगलिन और हेडिंग चैलेंज है. जगलिन और हेडिंग चैलेंज खिलाड़ियों को क्रीड़ा समिति के वेबसाइट में वीडियो अपलोड करना है. जानकारी के मुताबिक प्रतिभागी अपने प्रतिभा को दिखाते हुए एक मिनट का वीडियो बनाएंगे, जिसे क्रीड़ा समिति को भेजेंगे.
शौक के लिए लगाई जान की बाजी, खतरों से खेलता रहा युवक
प्रतिभागियों को इनाम भी दिया जाएगा
क्रीड़ा समिति के मुताबिक वीडियो में फुटबॉल से जगलिन और हेडिंग करना होगा. इसमें किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. प्रतिभागियों को इसमें 15 मई तक 1 मिनट का वीडियो बनाकर भेजना होगा. इस प्रतियोगिता के बेस्ट 3 वीडियो को चुना जाएगा, जिन्हें इनाम भी दिया जाएगा.