रायपुर: रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बुधवार को फिर एक बार निरीक्षकों का तबादला किया (Raipur SP Prashant Agarwal issued order of transfer of constables) है. जिले के 22 निरीक्षक बदले गए हैं. कुल 27 निरीक्षकों को नई पदस्थापना का आदेश बुधवार को जारी किया गया.
ट्रांसफर से मचा हड़कंप: राजधानी के तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला को थाना प्रभारी खमतराई बनाया गया है. पुरानी बस्ती थाना प्रभारी बृजेश तिवारी को नई पदस्थापना रायपुर जिले के खरोरा थाना में किया गया है. डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे को थाना विधानसभा का थाना प्रभारी बनाया गया है. थाना प्रभारी विधानसभा संजीव मिश्रा को नई पदस्थापना के तहत राजेंद्र नगर का थाना प्रभारी बनाया गया है.
गौरव तिवारी को साइबर क्राइम का प्रभार:रक्षित आरक्षित केंद्र से गौरव तिवारी को एंटी क्राइम एंड साइबर क्राइम का प्रभार दिया गया है. रक्षित आरक्षित केंद्र से रोहित मालेकर को एंटी क्राइम एंड साइबर क्राइम का प्रभारी बनाया गया है. रक्षित आरक्षी केंद्र से संतोष जैन को जिला विशेष शाखा का प्रभारी बनाया गया है. वेदवती दरियो को रक्षित आरक्षित केंद्र से अभनपुर थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है. संतराम सोनी को रक्षित आरक्षी केंद्र से आमानाका थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है.
शिवेंद्र सिंह राजपूत को धरसीवा थाने का थाना प्रभारी बनाया गया: दीपेश जायसवाल को रक्षित आरक्षित केंद्र से आजाद चौक का थाना प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह अभिनव कांत सिंह को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना प्रभारी डीडी नगर बनाया गया है. राकेश कुमार चौबे को रक्षित आरक्षित केंद्र से थाना प्रभारी देवेंद्र नगर बनाया गया है. शिवेंद्र सिंह राजपूत को रक्षित आरक्षित केंद्र से धरसीवा थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है. आशीष कुमार यादव को रक्षित आरक्षित केंद्र से गंज थाने का प्रभारी बनाया गया है.
कुमार गौरव साहू को खमारडीह का थाना प्रभारी:सत्येंद्र सिंह श्याम को रक्षित आरक्षित केंद्र से गोबरा नवापारा का थाना प्रभारी बनाया गया है. बृजेश कुमार पटेल को रक्षित आरक्षित केंद्र से गुढ़ियारी थाने का प्रभारी बनाया गया है. कुमार गौरव साहू को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना प्रभारी खमारडीह का थाना प्रभारी बनाया गया है. उमेंद्र टंडन को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना प्रभारी कोतवाली बनाया गया है. एलेक्जेंडर कीरो को रक्षित आरक्षी केंद्र से माना का थाना प्रभारी बनाया गया है. विजय ठाकुर को रक्षित आरक्षित केंद्र से मुजगहन थाने का प्रभारी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:कवर्धा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
नवल कश्यप को रक्षित आरक्षित केंद्र से यातायात प्रभारी: दीपक पासवान को रक्षित आरक्षी केंद्र से पंडरी का थाना प्रभारी बनाया गया है. लखन पटेल को रक्षित आरक्षी केंद्र से पुरानी बस्ती का थाना प्रभारी बनाया गया है. श्रुति चक्रवर्ती को रक्षित आरक्षित केंद्र से सरस्वती नगर का थाना प्रभारी बनाया गया है. भावेश गौतम को रक्षित आरक्षी केंद्र से तेलीबांधा का थाना प्रभारी बनाया गया है. सुरेश ध्रुव को रक्षित आरक्षी केंद्र से उरला थाने का प्रभारी बनाया गया है. मथुरा से ठाकुर को रक्षित आरक्षित केंद्र से पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत शाखा बनाया गया है. नवल कश्यप को रक्षित आरक्षित केंद्र से यातायात प्रभारी बनाया गया है.