छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur South JCCJ Candidate Pradeep Sahu: तमाम दफ्तरों और कारखानों में 95 फीसदी स्थानीय लोगों को दी जाएगी नौकरी: प्रदीप साहू - प्रदीप साहू

Raipur South JCCJ Candidate Pradeep Sahu रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से जेसीसीजे ने ओबीसी कार्ड खेला है. यहां से बीजेपी ने कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास और बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ प्रदीप साहू को मैदान में उतारा है. ETV भारत की टीम ने चुनावी मुद्दों को लेकर प्रदीप साहू से खास बातचीत की है... Chhattisgarh Election 2023

JCCJ Candidate Pradeep Sahu
जेसीसीजे प्रत्याशी प्रदीप साहू

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 31, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 7:10 PM IST

जेसीसीजे प्रत्याशी प्रदीप साहू से खास बातचीत

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपने सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. जोगी कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से यूथ विंग के अध्यक्ष प्रदीप साहू को प्रत्याशी घोषित किया है. प्रदीप साहू लगातार धार्मिक क्रियाकलापों में सक्रिय है और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार कर रहे हैं. प्रदीप साहू काफी युवा नेता हैं, इसीलिए युवाओं की अपेक्षा और उनके चुनावी रणनीति को लेकर आज ईटीवी भारत की टीम ने प्रदीप साहू से खास बातचीत की...

सवाल: पहली बार वोट देने वाले नए वोटर की संख्या 7 लाख है, उनके बीच जाकर आप कौन सी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं?
जवाब: पहली बात तो मैं खुद युवा हूं और मुझे युवाओं का पूरा सहयोग मिल रहा है. रही बात मुद्दों की, तो सबसे पहला मुद्दा युवाओं के लिए रोजगार है. क्योंकि हमारे छत्तीसगढ़ में कई ऐसे युवा हैं, जो पढ़े लिखे हैं. लेकिन आज नौकरी के लिए वह दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. ऐसे युवाओं के लिए हमने एक योजना बनाई है. शपथ पत्र में हमने यह घोषणा किया है कि जब हमारी सरकार बन जाएगी. प्रदेश के 95 फीसदी युवा साथियों को हम नौकरी देंगे. हमारे प्रदेश के लोगों को नौकरी यदि हम अपने प्रदेश में नहीं देंगे, तो वह कहां जाएंगे. कई लोग यहां से पलायन करके नौकरी की तलाश में बाहर चले जाते हैं. चाहे वह हैदराबाद हो, मुंबई हो, कोलकाता हो. तो हम यह नहीं होने देंगे. हम ऐसी व्यवस्था बनाएंगे, जो भी कारखाने हैं, चाहे वह शासकीय हो, प्राइवेट हो, तमाम चीजों में 95 फीसदी हमारे यहां के स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाएगी. ऐसी कई सारी घटनाएं आपने देखी होंगी, जब रमन सरकार था, तब योगेश साहू ने नौकरी मांगते रमन सिंह के चौखट पर जाकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली. फिर भूपेश बघेल सरकार में कुरूद के हमारे एक साथी ने भी आत्महत्या कर लिया. तो ऐसी नौबत ना आए.

Raipur Rural Assembly Election 2023: जोगी कांग्रेस प्रत्याशी मनोज बंजारे का बीजेपी और कांग्रेस पर हमला, चुनावी रणनीति पर किया बड़ा खुलासा
Raipur Gramin Assembly Voters Talk: कैसा नेता चाहती है रायपुर ग्रामीण की जनता, जानिए जीत और हार का फैक्टर
Raipur North Assembly Voters Talk : यदि आपने ये नहीं किया तो नकार देगी जनता,जानिए रायपुर उत्तर का हाल ?

सवाल: आपकी पार्टी में अन्य पार्टी के बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं, इसे लेकर आपका क्या कहना है?
जवाब: - जो भी नेता हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, मुझे ऐसा लगता है कि सबके मन में कहीं ना कहीं स्थानीयता वाद की भावना है. जो राष्ट्रीय दल होते हैं, हमें उनकी पार्टी में शामिल होने के पहले दिल्ली में बैठ बड़े नेताओं और उनके आलाकमान से पूछना पड़ता है. हमारी तो क्षेत्रीय पार्टी है, हमें तो ना मोदी जी से पूछना है और ना ही राहुल जी से पूछना है. हम लोग स्वतंत्र हैं. क्योंकि हमारी आलाकमान छत्तीसगढ़ की जनता है.

सवाल: बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने जोगी कांग्रेस को छोड़ा है. इस बारे में आपका क्या कहना है?
जवाब: राजनीति में लोगों का आना-जाना लगे रहता है. जैसे आप देखेंगे महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे जी अपनी पार्टी को नहीं बचा पाए. एमपी की बात करें, तो कमलनाथ की सरकार चल रही थी और ज्योतिराज सिंधिया दूसरी पार्टी में चले गए. तो राजनीति में आवागमन चलते रहता है. लोग आते रहते हैं, जाते रहते हैं.

Last Updated : Oct 31, 2023, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details