रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपने सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. जोगी कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से यूथ विंग के अध्यक्ष प्रदीप साहू को प्रत्याशी घोषित किया है. प्रदीप साहू लगातार धार्मिक क्रियाकलापों में सक्रिय है और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार कर रहे हैं. प्रदीप साहू काफी युवा नेता हैं, इसीलिए युवाओं की अपेक्षा और उनके चुनावी रणनीति को लेकर आज ईटीवी भारत की टीम ने प्रदीप साहू से खास बातचीत की...
सवाल: पहली बार वोट देने वाले नए वोटर की संख्या 7 लाख है, उनके बीच जाकर आप कौन सी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं?
जवाब: पहली बात तो मैं खुद युवा हूं और मुझे युवाओं का पूरा सहयोग मिल रहा है. रही बात मुद्दों की, तो सबसे पहला मुद्दा युवाओं के लिए रोजगार है. क्योंकि हमारे छत्तीसगढ़ में कई ऐसे युवा हैं, जो पढ़े लिखे हैं. लेकिन आज नौकरी के लिए वह दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. ऐसे युवाओं के लिए हमने एक योजना बनाई है. शपथ पत्र में हमने यह घोषणा किया है कि जब हमारी सरकार बन जाएगी. प्रदेश के 95 फीसदी युवा साथियों को हम नौकरी देंगे. हमारे प्रदेश के लोगों को नौकरी यदि हम अपने प्रदेश में नहीं देंगे, तो वह कहां जाएंगे. कई लोग यहां से पलायन करके नौकरी की तलाश में बाहर चले जाते हैं. चाहे वह हैदराबाद हो, मुंबई हो, कोलकाता हो. तो हम यह नहीं होने देंगे. हम ऐसी व्यवस्था बनाएंगे, जो भी कारखाने हैं, चाहे वह शासकीय हो, प्राइवेट हो, तमाम चीजों में 95 फीसदी हमारे यहां के स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाएगी. ऐसी कई सारी घटनाएं आपने देखी होंगी, जब रमन सरकार था, तब योगेश साहू ने नौकरी मांगते रमन सिंह के चौखट पर जाकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली. फिर भूपेश बघेल सरकार में कुरूद के हमारे एक साथी ने भी आत्महत्या कर लिया. तो ऐसी नौबत ना आए.