Raipur South Congress Candidate :'मैं जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया,नेतागिरी करने नहीं' : महंत रामसुंदर दास - Mahant RamSundar Das
Raipur South Congress Candidate छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले की विधानसभा सीटें सबसे हाईप्रोफाइल मानी जाती है.इस बार कांग्रेस और बीजेपी ने दोनों ही जिले की विधानसभा सीटों पर दिग्गजों को उतारा है. बात करें रायपुर दक्षिण की तो यहां से बीजेपी ने हर बार की तरह बृजमोहन पर भरोसा जताया है.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने अविजित बृजमोहन को हराने के लिए महंत रामसुंदर दास पर दाव खेला है.Mahant RamSundar Das attack on BJP
रायपुर :कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए महंत रामसुंदर दास को रायपुर दक्षिण से उम्मीदवार बनाया है.रामसुंदर दास रायपुर के सबसे प्राचीन दूधाधारी मठ प्रमुख हैं.मौजूदा समय में महंत रामसुंदर दास छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भी हैं. रामसुंदर दास साल 2003 विधानसभा चुनाव में जैजैपुर से पहली बार विधायक चुने गए थे. दूसरी बार साल 2008 में भी वे विधायक बने. इस बार कांग्रेस ने रामसुंदर को रायपुर दक्षिण विधानसभा से उतारा है.
जनता का सेवा करने वाले को मिलेगा मौका :ईटीवी से खास बातचीत में रामसुंदर दास ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सभी पदाधिकारी रायपुर दक्षिण के जनता के बीच में जाएंगे. क्योंकि लोकतंत्र में वह सर्वोपरि होते हैं. जिनको सहयोग और विश्वास करते हैं. वह सेवक और विधायक बनता है. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस की रीति नीति को सुनकर कांग्रेस के विकास कार्य को देखकर कांग्रेस को वोट करेंगे अपना समर्थन देंगे.
दक्षिण विधानसभा में नहीं हुआ विकास :रामसुंदर दास ने कहा किआप सभी ने दक्षिण विधानसभा को देखा है. आज भी बहुत सारे ऐसे कार्य हैं जो अधूरे हैं. वह पूरे नहीं हो पाए हैं.उन कार्यों को पूरा करने, समस्याओं को दूर करने के लिए हम कोशिश करेंगे. इस काम को करने के लिए रायपुर दक्षिण की जनता हमें अवसर प्रदान करेगी ऐसा विश्वास करते हैं. कांग्रेस पार्टी ने जो विकास कार्य 5 साल में किया है.उन विकास कार्य को लेकर जनता के बीच जाएंगे .विकास हमारा मुख्य मुद्दा होगा. विकास को ही लेकर जनता अपना बहुमूल्य वोट कांग्रेस को देगी . कांग्रेस सरकार फिर से छत्तीसगढ़ बनेगी और रायपुर दक्षिण से कांग्रेस का विधायक बनाते मैं सेवा करूंगा.
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप : रामसुंदर दास ने सीएम भूपेश को गौ माता का संरक्षक बताया. साथ ही साथ बीजेपी पर आरोप लगाए कि जो कौशिल्या मंदिर युगो युगो से चंद्रखुरी में था उसे संवारने के लिए बीजेपी ने एक ईंट नहीं रखी.छत्तीसगढ़ में गायों को लेकर कुछ नहीं किया. भगवान राम जिनका सर्वाधिक समय छत्तीसगढ़ में बीता.उनकी निशानियों को विकसित करने का बीड़ा भूपेश बघेल ने उठाया है.इसलिए जनता बीजेपी को नकारकर कांग्रेस को सेवा का अवसर देगी.
टिकट मिलने के बाद विरोध पर कही ये बात :रामसुंदर दास को टिकट मिलने पर कई जगह विरोध की खबरें आई.कन्हैयालाल अग्रवाल ने कांग्रेस दफ्तर में जाकर अपना असंतोष व्यक्त किया.वहीं गुरुवार को एजाज ढेबर की समर्थक ने आत्मदाह करने की कोशिश की.इन सभी बातों को लेकर रामसुंदर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का टिकट मांगने का अधिकार है. टिकट अनेक लोग मांगते हैं लेकिन मिलती किसी एक को है. वरिष्ठजनों ने जो निर्देश कर दिया है.उसका पालन करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व ओर कर्तव्य है.
मैं सेवा करने आया,नेतागिरी करने नहीं :रामसुंदर दास ने कहा कि जनता उन्हें इसलिए चुनेगी क्योंकि उनके अंदर सेवा की भावना है. मैं सेवा करने के लिए उनके बीच में हूं. नेतागिरी करने के लिए नहीं. सेवा कार्य करने के लिए जनता सेवक चाहती है. सेवा करने के लिए वह मुझे अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. उनकी समस्या का समाधान सब मिलकर करेंगे.आपको बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा से बीजेपी ने पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया है. बृजमोहन अग्रवाल 1990 में पहली बार विधायक बने थे.उसके बाद से लगातार वे जीतते आ रहे हैं. पूर्व की रमन सरकार में वे गृह शिक्षा संस्कृति कृषि मंत्री भी रह चुके हैं.