Chhattisgarh Assembly Elections 2023: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के वोटर्स के दिल में क्या है, चुनाव को लेकर क्या सोचती है जनता ? - रायपुर दक्षिण विधानसभा
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में नवंबर में विधानसभा चुनाव दो चरणों में है. इस बीच ईटीवी भारत की टीम हर विधानसभा क्षेत्र की जनता की राय लेने पहुंच रही है. इस कड़ी में ईटीवी भारत की टीम रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र पहुंची. आइए जानते हैं रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जनता की राय
रायपुर:छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस बीच जनता को लुभाने का प्रयास हर नेता कर रहे हैं. लगातार नेताओं का दौरा देखने को मिल रहा है. चुनाव को लेकर रायपुर की जनता क्या सोचती है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां ईटीवी भरत की टीम ने आम जनता से बातचीत की.
आइए जानते हैं रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जनता की राय
सिर्फ वोट मांगने आते हैं नेता:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दक्षिण विधानसभा के चांगोरभाटा इलाके के रहने वाले लोगों ने बताया कि "जनप्रतिनिधि या विधायक किसी भी पार्टी का हो लेकिन आम जनता की समस्याओं का समाधान करने वाला होना चाहिए. क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी, और सड़क की सुविधा आम जनता को मिलनी चाहिए. चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आम जनता के घर वोट मांगने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन वोट मांगने के बाद क्षेत्र की समस्याओं पर जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते. इसका खामियाजा क्षेत्र की आम जनता को भुगतना पड़ता है."
नेता तो चुनाव प्रचार के लिए आते ही है. जीत भी जाते हैं. लेकिन हमारा काम नहीं होता. हमारी परेशानी जस की तस बनी रहती है.- रायपुर दक्षिण के स्थानीय
क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं: वहीं, एक महिला मतदाता ने कहा कि "नेता आते हैं, वादा करते हैं और चले जाते हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता है. क्षेत्र में जलजमाव की समस्या काफी पहले से है. बारिश के दिनों में हमें काफी दिक्कतें होती है. लेकिन कोई हमारी सुध नहीं लेता. हल्की आंधी तूफान में ही बिजली गुल हो जाती है. ऐसे कई समस्या हैं, जिनसे हम हर दिन जूझते हैं. लेकिन हमारी समस्या कभी खत्म नहीं होती." ठीक इसी तरह अन्य स्थानीय लोगों ने भी नेताओं को लेकर यही कहा कि समस्या दूर करने वाला जनप्रतिनिधि हमें चाहिए.
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या:रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 59 हजार 808 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 87 हजार 79 है. महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 30 हजार 519 है. थर्ड जेंडर मतदाता क्षेत्र में 510 हैं. वहीं, क्षेत्र में फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 4 हजार 529 है. इस क्षेत्र में दूसरे चरण में यानी कि 17 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होनी है.