छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: स्मार्ट सिटी योजना के तहत जवाहर मार्केट का होगा कायाकल्प - RAIPUR SMART CITY WILL DEVELOPED 75 SHOPS IN JAWAHAR BAZAR O

रायपुर में जवाहर बाजार के ग्राउंड फ्लोर पर 75 दुकानों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में और यहां पर पार्किंग व्यवस्था के तहत दो बेसमेंट भी निर्माणाधीन है. जहां लगभग 150 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी, वहीं प्रथम तल पर 72 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है.

RAIPUR SMART CITY
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड

By

Published : Feb 19, 2020, 12:18 PM IST

रायपुर:स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शुमार जवाहर बाजार की 75 दुकानों को फरवरी के अंत तक शिफ्ट किया जाएगा.रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम रायपुर के हृदय स्थल में आजादी के पहले से बसे जवाहर मार्केट के नव निर्माण का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्राउंड फ्लोर की 75 दुकानों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में और फरवरी के अंत तक विस्थापित दुकानों को यहां पर बसाने की योजना है.

जवाहर मार्केट का होगा कायाकल्प

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक जनसंपर्क आशीष मिश्रा ने बताया कि, जवाहर बाजार के ग्राउंड फ्लोर पर 75 दुकानों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में और यहां पर पार्किंग व्यवस्था के तहत दो बेसमेंट भी निर्माणाधीन है. जहां लगभग 150 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी, वहीं प्रथम तल पर 72 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है.

वहीं दूसरे और तीसरे फ्लोर पर अलग- अलग 8 दुकानों की व्यवस्था की जा रही है. दूसरे और तीसरे फ्लोर का उपयोग बैंकिंग प्रतिष्ठान और कार्यालय के लिए किया जाएगा. सभी फ्लोर पर प्रसाधन की अलग से व्यवस्था होगी. इस प्रोजेक्ट की लागत 20 करोड़ों रुपए है, 34 हजार वर्ग फीट पर यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है. आजादी के पहले जवाहर बाजार, फिलिप बाजार के नाम से जाना जाता था. यहां व्यवसायी किराएदार के रूप में अपनी दुकानों का संचालन करते आ रहे हैं. जवाहर बाजार के कायाकल्प के बाद इन व्यवसायियों को अपने दुकानों का मालिकाना हक मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details