रायपुर: स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के कायाकल्प की कार्ययोजना तैयार की है. कार्ययोजना के तहत महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में सड़क का चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, पार्किंग व्यवस्था, नाली निर्माण का काम लगभग 157.72 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा. जिले में एक पिंक केयर सेंटर का भी निर्माण 19.61 लाख रुपए की लागत से किया जाना है. इसी के साथ 19.30 लाख रुपए की लागत से नगर निगम के जोन क्रमांक-2 में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य भी किया जाएगा.
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट की कार्ययोजना की तैयार - महापौर एजाज ढेबर
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के कायाकल्प की कार्ययोजना तैयार की है. इस कार्ययोजना के तहत कपड़ा मार्केट में सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, पार्किंग व्यवस्था, नाली निर्माण का काम किया जाएगा. ये सभी कार्य लगभग 157.72 लाख रुपए की लागत से किए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर ने जोन अध्यक्ष बंटी होरा के साथ योजना का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम के दौरान सभी पार्षद भी वहां मोजूद रहे. भूमिपूजन करने के बाद महापौर एजाज ढेबर ने सभी अधिकारियों को तय समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही पुरुष प्रसाधन के लिए भी कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया है.
क्या है पिंक केयर सेंटर
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पंडरी कपड़ा मार्केट में एक पिंक केयर सेंटर बनवाया था. इसका लोकार्पण राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया था. पिंक केयर सेंटर में पांच महिला प्रसाधन कक्ष बनाए गए हैं. शिशु दुग्धपान के लिए अलग कक्ष, सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और गर्म पानी के लिए गीजर और एलईडी टीवी भी लगाया गया है. महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में बनाया जाने वाला पिंक केयर सेंटर भी इसी तरह तैयार किया जाएगा. इसमें भी महिला प्रसाधन कक्ष, शिशु दुग्धपान के लिए अलग कक्ष, सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, गर्म पानी के लिए गीजर और एलईडी टीवी लगाई जाएगी.