रायपुर:इमरान अली जो कि पेशे से सिंगर हैं. इमरान नए गायकों को वह मंच देते हैं, जहां से वे अपनी गायकी को लोगों के सामने पेश करते हैं. इमरान ऑनलाइन यूट्यूब चैनल पर गायकी प्रतियोगिता आयोजित करते हैं. जिसमें सिर्फ छत्तीसगढ़ी ही नहीं, बल्कि बाहरी देशों से भी लोग हिस्सा लेते हैं. इसके अलावा इमरान अली रायपुर में कई जगह पर मंचीय कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं. जिसमें हर छोटे गली मोहल्ले से लेकर बड़े-बड़े जगहों के गायकों को गाना गाने का मौका देते हैं.
नौकरी कर भाई बहनों को पढ़ाया: सिंगर इमरान अली के निजी जिंदगी की बात की जाए, तो इमरान के परिवार में उनकी पत्नी शगुफ्ता अली हैं. इमरान कक्षा दसवीं से अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. इमरान ने सिर्फ कक्षा दसवीं तक की ही पढ़ाई की है, क्योंकि अपनी बहनों और भाइयों को पढ़ाने के लिए उन्होंने नौकरी करना शुरू कर दिया था. शुरुआती दौर में इमरान ने पहले अपने परिवार की जिम्मेदारी पूरी की.
यूट्यूब पर लाइव ले रहे क्लासेस: अब इमरान चाहते हैं कि शुरुआती समय में उन्होंने जो संघर्ष किया, वह किसी और गायक को ना करने दें. इसीलिए सभी लोगों के लिए इमरान फ्री में गायकी का मंच दे रहे हैं. सिंगर इमरान ऑनलाइन हर वर्ग के लोगों को गाना सिखाते हैं. शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक इमरान लोगों के लाइव क्लासेस यूट्यूब पर लेते हैं. इमरान की "द मेलोडियस वॉइस" नाम का यूट्यूब चैनल है. जिसके 22 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
सवाल: लोगों को मंच देने का काम आपने कैसे और कब से शुरु किया?
जवाब: बचपन से मुझे सिंगिंग का शौक था. पिछले 8 साल से मैं इस मंच पर प्रतियोगिता आयोजित करता रहा हूं. पहले मैं खुद गाना गाने के लिए पैसे देता था. लॉकडाउन के बाद सिंगर्स की संख्या बढ़ती गई, तो हमने प्लान किया कि हम खुद का मंच बनाकर लोगों को गाने का मौका दें. जिसके बाद हमने इस काम की शुरुआत की.