रायपुर: मार्च और अप्रैल के महीने में शादियों के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. जिस वजह से छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार में उछाल दिखने लगा है. गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई है. 2 मार्च को 24 कैरेट सोना रायपुर में करीब 55 हजार 110 रुपए तोले पर मलेगा. जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 52 हजार 350 रुपए तोला है. राजधानी में चांदी 68 हजार 540 रुपए किलो में बिक रहा है.
दूसरे शहरों में इतनी है कीमत: राजधानी रायपुर में 22 कैरेट सोने के दाम 52 हजार 350 रुपए एक तोले का है. बिलासपुर में सोने की कीमत 52 हजार 360 रुपए है. भिलाई-दुर्ग में गोल्ड 52 हजार 570 रुपए तोलो पर बिक रहा है. कोरबा में इस सोने की कीमत 52 हजार 400 रुपए चल रही है. राजनांदगांव में सोना 52 हजार 740 रुपए तोले में बिक रहा है. रायगढ़ में सोना 52 हजार 330 रुपए में मिल रहा है. अंबिकापुर में सोने की कीमत 52 हजार 470 रुपए है. जगदलपुर में गोल्ड 52 हजार 580 रुपए एक तोले का है. जो धमतरी में 52 हजार 570 रुपए तोले में मिल रहा है.