छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एसएसपी ने की समीक्षा बैठक, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर ई-चालान की कार्रवाई के निर्देश - Senior Superintendent of Police Prashant Agarwal took a meeting of traffic officers

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शनिवार को यातायात अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कई गाइडलाइन अधिकारियों को सुझाए.

traffic officers meeting
यातायात अधिकारियों की बैठक

By

Published : Apr 2, 2022, 5:45 PM IST

एसएसपी ने की समीक्षा बैठक, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर ई-चालान की कार्रवाई के निर्देश

रायपुर :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शनिवार को कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक की. उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के कार्यों की भी समीक्षा की. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का भी अवलोकन किया. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने तथा नियमों का उल्लंघन कर सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बैठक के दौरान नियमों का उल्लंघन कर शहर की यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में e-challan कार्रवाई करने के निर्देश दिए. खास तौर पर रेड लाइट वायलेशन करने वालों पर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के लिए ट्रैफिक विभाग को निर्देश दिए गए हैं. शहर के प्रमुख मार्ग जीई रोड, एमजी रोड, केके रोड, मालवीय रोड, सदर बाजार रोड आदि प्रमुख मार्गों पर नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है. ऐसे उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के लिए कहा गया.

यह भी पढ़ें:सीएम बघेल का सक्ती दौरा : राजा बोले-सक्ती में भूपेश समर्थक ही बनेगा विधायक, मेरे जीते जी दूसरा नहीं बन सकता

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बैठक के दौरान यातायात पुलिस द्वारा नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध की जा रही विशेष अभियान कार्रवाई से प्रभावित होते हुए शहर के अन्य प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर भी बैरिकेडिंग कर नशेड़ी वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. ऐसे नशेड़ी वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन किए जाने का निर्देश ट्रैफिक विभाग को दिए गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शहर में कुछ असामाजिक तत्व के वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन का निर्धारित मानक अनुरूप साइलेंसर के स्थान पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन संचालित किया जा रहा है. जिससे पटाखों जैसी आवाज और तीव्र आवाज निकलने से आम वाहन चालकों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी होता है. ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई किया जाने का निर्देश दिया. वाहन चालक के माध्यम से किस दुकान से साइलेंसर खरीद कर लगाया गया है पता लगाकर उक्त दुकानदार के विरुद्ध भी मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details