रायपुर:कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज सबसे ज्यादा रायपुर में स्वस्थ हुए हैं. प्रशासन की ओर से की गई बेहतर व्यवस्था के चलते जिले की आई सर्वे रिपोर्ट में रायपुर को 76 प्रतिशत के साथ पहला स्थान मिला है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराए सर्वे में सामने आया है कि इसमें रायपुर पहले नंबर पर है. सर्वे के लिए होम आइसोलेशन के मरीजों की प्रतिक्रिया जानने के लिए 10 प्रश्नों को पूछा गया था. जिला प्रशासन का दावा है कि बिलासपुर और दुर्ग की तुलना में रायपुर की स्थिति बेहतर है.
होम आइसोलेशन में राजधानी अव्वल राज्य में स्वास्थ्य विभाग और एक एनजीओ ने सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में संतुष्ट होने वाले होम आइसोलेशन के मरीजों का आंकड़ा क्रमशः 71, 44 और 44 फीसद है.
पढ़ें- रायपुर: अंबेडकर अस्पताल में कोरोना काल में हुए सबसे ज्यादा संस्थागत प्रसव
होम आइसोलेशन टीम ने की मेहनत
कलेक्टर एस भारतीदासन के निर्देश पर गठित होम आइसोलेशन टीम ने इस दौरान बहुत मेहनत की है. कोरोना संकट के समय में होम आइसोलेशन से मरीजों को फायदा मिला है. इससे सही इलाज देने से रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है. होम आइसोलेशन से गंभीर लक्षण वाले मरीजों के लिए हॉस्पिटल में बेड की कमी जैसी समस्याओं से नहीं जूझना पड़ा रहा है.
कॉल रिस्पॉन्स से संतुष्ट
रायपुर में नियमित रूप से की जाने वाली कॉल से संतुष्टि भी 86% है. राहत और स्पोर्ट्स कॉल के मामले में अन्य जिलों की तुलना में बहुत ज्यादा रही है. हर दिन 93 प्रतिशत मरीज ऑक्सीमीटर थर्मामीटर से अपना पैरामीटर्स लेते हैं. रायपुर में सर्वाधिक मरीजों ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी सेहत की जानकारी लेने के लिए कॉल किया करते थे. वहीं 96 प्रतिशत लोगों ने बताया कि दवाइयां नियमित रूप से मिल रही है. 97 फीसद लोगों ने कहा कि उन्हें होम आइसोलेशन के दौरान बरतने वाली सभी सावधानयों के बारे में बताया गया है.