छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बजट में मिली राहत से सराफा बाजार में आई रौनक

आम बजट 2021 को लेकर लोगों में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. सराफा के क्षेत्र में इस बजट से व्यापारियों में उम्मीद जागी है. व्यापारियों को उम्मीद है कि इससे सराफा बजार में तेजी आएगी.

raipur sarafa traders praised the general budget
बजट से सराफा व्यापारियों की उम्मीद

By

Published : Feb 1, 2021, 10:57 PM IST

रायपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर वैसे तो अलग-अलग सेक्टर पर लोगों के अलग-अलग तरीके के रुझान आए हैं. लेकिन जिस तरह से सराफा बाजार को लेकर बजट में काम किया गया है, इसे लेकर सराफा व्यापारियों में नई उम्मीद जगी है. व्यापारियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में मार्केट में फ्लो बढ़ेगा. इस बजट में सोने चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 12.5 से घटाकर 7.5 करने का ऐलान किया है.

बजट से सराफा व्यापारियों की उम्मीद

सोना एक बार फिर से नीचे लुढ़क गया है. इसे लेकर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने कहा है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने इसमें कस्टम ड्यूटी कम की है, इसका फायदा कहीं न कहीं आम लोगों को मिलेगा. कस्टम ड्यूटी कम होने से अब लोग पहले के मुकाबले कम दाम में जेवरात खरीद पाएंगे.

पढ़ें:'तीन राज्यों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट निराशाजनक'

सरकार को मिलेगा राजस्व

ज्यादा खरीदी बिक्री होने से मार्केट में भी फ्लो बढ़ने की उम्मीद है. व्यापारियों का कहना है कि फ्लो बढ़ने से व्यापारियों को भी फायदा मिलेगा और इससे सरकर को अच्छा राजस्व भी मिलेगा.

देश का पहला डिजिटल बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार पहला डिजिटल बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने टैबलेट से बजट पेश किया. इससे पहले वित्त मंत्री बजट दस्तावेजों को लाल रंग के कपड़े में लपेट कर लाती थीं. जिसे परंपरागत तौर पर बही-खाता कहा जाता है. इस बार उन्हें लाल रंग के एक कवर में टैबलेट लाते हुए देखा गया. ऐसा पहली बार हुआ कि बजट प्रक्रिया पेपरलेस रही. निर्मला सीतारमण ने ये तीसरा बजट पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details