रायपुर: छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है. इस मौसम के बदलाव का असर सब्जियों की कीमतों में पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. बीते हफ्ते की तुलना में सब्जी की कीमतें कुछ बढ़ी हैं. 5 रुपये से बढ़कर टमाटर अब 8 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. बैंगन की रायपुर में कीमत 20 रुपये है. करेले की कीमत 40 रुपये है. पत्ते गोभी की रायपुर में कीमत 10 रुपये है.
फूल गोभी रायपुर में 20 रुपये में मिल रहा है. लौकी की रायपुर में कीमत 10 रुपये में एक किलो है. कद्दू 20 रुपये में एक किलो मिल रहा है. शिमला मिर्च रायपुर में 20 रुपये का है और बरबटी रायपुर में 20 रुपये का है. भिंडी की रायपुर में कीमत 40 रुपये किलो है.
भाजियां इतने की हैं: छत्तीसगढ़ को भाजियों का प्रदेश कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि छत्तीसगढ़ में कुल 36 तरह की भाजियां मिलती हैं. रायपुर में लाल भाजी की कीमत 20 रुपये किलो है. जबकि पालक भाजी मंडी में 20 रुपये किलो में मिल रहा है. मेथी भाजी मंडी में 40 रुपये किलो में मिल रही है. मूली की रायपुर में कीमत 20 रुपये है.