रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को इंडिया लीजेंड और इंग्लैंड लीजेंड के बीच मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड ने इंडिया लीजेंड को 6 रन से हरा दिया. टूर्नामेंट का 5 वां मुकाबला बेहद रोमांच से भरा रहा. इंडिया लीजेंड टीम ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया. यह फैसला इंडिया लीजेंड के लिए ही नुकसानदायक साबित हुआ. इंग्लैंड लीजेंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 189 रन का लक्ष्य दिया.
भारत की शुरुआत काफी खराब रही. भारत लीजेंड ने 8 ओवर में ही 5 विकेट गवां दिए थे. इरफान पठान और मनदीप गोनी की जोड़ी ने पारी को संभाला और भारत को जीत के नजदीक लेकर गए. आखिर में ये पारी भी इंडिया लीजेंड को जीत नहीं दिला पाई.सीएम भूपेश बघेल भी मंगलवार को स्टेडियम पहुंचे. दर्शकों के साथ उन्होंने मैच का आनंद लिया.
इंग्लैंड लीजेंड्स, 188-7
- फिल मस्टर्ड : 14 रन, 15 बॉल
- केविन पीटरसन : 75 रन, 37 बॉल
- डैरेन मेड्डी : 29 रन, 27 बॉल
- क्रिस स्कॉफील्ड : 15 रन, 12 बॉल
- गाविन हैमिलटन : 9 रन, 11 बॉल
- कबीर अली : 0 रन ,1 बॉल
- जेम्स ट्रेडवेल : 9 रन, 11 बॉल
- रयान जय सिडेबोटोम : 1 रन, 1 बॉल
- क्रिस ट्रेमलेट : 12 रन, 4 बॉल
- मैथ्यू होगगार्ड : 1 रन, 1 बॉल
इंडिया लीजेंड्स: 182-7
- वीरेंद्र सहवाग : 6 रन, 5 बॉल
- सचिन तेंदुलकर : 9 रन, 9 बॉल
- मोहम्मद कैफ : 1 रन, 3 बॉल
- युवराज सिंह :- 20 रन, 21 बॉल
- एस बद्रीनाथ : 8 रन, 7 बॉल
- यूसुफ पठान : 17 रन, 15 बॉल
- इरफान पठान : 61* रन, 34 बॉल
- नमन ओझा : 12 रन, 10 बॉल