रायपुर: शहर में क्राइम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग का शुभारंभ किया गया है. रायपुर रेंज के आईजी बीएल मीणा (Raipur Range IG BL Meena) ने बढ़ते चाकूबाजी और अपराध पर लगाम कसने के लिए क्राइम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. वर्तमान में रायपुर पुलिस को 4 गाड़ियां मिली है. जिसे सिविल लाइन, आजाद चौक, उरला और पुरानी बस्ती सीएसपी को एक-एक वाहन सौंपा गया (Crime Prevention Patrol in Raipur ) है.
रायपुर में क्राइम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग की शुरुआत, अब चाकूबाजी और अड्डेबाजों की खैर नहीं - रायपुर में क्राइम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग की शुरुआत
Raipur Police Initiative छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी के बढ़ते मामले और अपराध को देखते हुए क्राइम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग का शुभारंभ किया गया है. रायपुर रेंज के आईजी बीएल मीणा ने सोमवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम में स्थित C4 में इस पेट्रोलिंग को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. पुलिस मुख्यालय से रायपुर पुलिस को 4 वाहन मिला है. इसका नाम क्राइम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग रखा गया है. यह पेट्रोलिंग बड़ी घटना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचेगी और अपराधियों की धरपकड़ करेगी. साथ ही अड्डेबाजों पर लगाम कसने के लिए भी कारगर साबित होगी.
प्रत्येक वाहन में संबंधित थाना क्षेत्रों से एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षक प्रतिदिन शाम 5 से रात 1 बजे तक निर्धारित क्षेत्र में गस्त करेंगे. आईजी मीणा ने बताया कि ''इस पेट्रोलिंग का मुख्य उद्देश गुंडे बदमाशों और अड्डेबाजों की आकस्मिक चेकिंग, संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग को रवाना करना, सुनसान इलाकों और ओवरब्रिज वाले इलाकों पर गश्त करना और थाना क्षेत्र में हुई बड़ी घटना पर सहयोग करना है.''
हमर बेटी हमर मान का शुभारंभ:छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल कॉलेज की छात्राओं के साथ हो रहे छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए पुलिस को "हमार बेटी हमर मान" अभियान शुरू करने के निर्देश दिए थे. इसी के मद्देनजर रायपुर रेंज आईजी बीएल मीणा ने सोमवार को इसका भी शुभारंभ किया है. इस अभियान के तहत आईजी ने कुछ पेट्रोलिंग गाड़ियां भी रवाना की है. इसमें महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. यह टीम स्कूल कॉलेज में जाकर बेटियों को उनके कानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया, क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातें पर मार्गदर्शन और संवाद करेंगी.