छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Rain Water Entered Houses: पहली ही बारिश में खुली रायपुर निगम की पोल, घरों में घुसा पानी - दीनदयाल उपाध्याय नगर

Raipur corporation exposed छत्तीसगढ़ में मानसून आने के बाद सोमवार से राजधानी रायपुर में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में अब रायपुर नगर निगम की पोल भी खुल रही है. रायपुर नगर निगम शहर के सभी नालों की सफाई करने का दावा किया था. लेकिन सोमवार लगातार बारिश के बाद शहर के कई इलाकों से नाले जाम होने से जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. Raipur corporation exposed in first rain itself

Raipur corporation exposed in first rain itself
बारिश में ही खुली रायपुर निगम की पोल

By

Published : Jun 27, 2023, 11:28 AM IST

बारिश में ही खुली रायपुर निगम की पोल

रायपुर: मंगलवार को रायपुर के आनंद विहार में भारी जलभराव देखने को मिला. घरों में पानी ढाई फीट तक भर गया है. जिसके चलते घरों में रखे लाखों रुपए के सामान भी जलमग्न हो गए हैं. घरों में रखे बेड, डाइनिंग टेबल, सोफा फर्नीचर पानी भरने के कारण लोगों को बहुत नुकसान भी हुआ है. जिनके घरों में पानी घुसा है, वह वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं. बारिश के बाद इन हालातों ने रायपुर नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है.

दलदल सिवनी का नाला उफान पर: बारिश की वजह से रायपुर के नाले उफान पर हैं. लोग जान जोखिम में डालकर ओपन चैनलों को पार कर रहे हैं. दलदल सिवनी के पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. हर साल बारिश के मौसम में दलदल सिवनी में ऐसी स्थिति देखने को मिलती है. लंबे समय से पुल निर्माण की मांग जनता की ओर से की जा रही है. लेकिन अब तक लोगों की मांग पूरी नहीं हुई है.

डीडी नगर में निगम की लापरवाही: बारिश से पहले रायपुर शहर में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत खोदे गए गड्ढे अभी तक नहीं भरे गए हैं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल और हॉस्टल के सामने नगर निगम ने 6 फीट गहरा और 50 फीट लंबा गड्ढा छोड़ दिया है. लगातार बारिश के कारण गड्ढे में पानी भरने के चलते दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. डीडी नगर के केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग की भी यही स्थिति है.

मानसून से पहले सीएम बघेल का निगम प्रशासन को निर्देश
रायपुर की जीवनदायिनी खारून नदी, आखिर कब मिलेगी प्रदूषण से मुक्ति ?
recovery of revenue : राजस्व की वसूली के लिए रायपुर नगर निगम हुआ सख्त

भू माफियाओं पर नाले में कब्जे का आरोप: रायपुर नगर निगम के पार्षद कामरान अंसारी ने जल भराव का मुख्य कारण भू माफिया द्वारा अवैध रूप से नाला पाटने को बताया जा रहा है. अंसारी ने कहा कि "शहर के कई बड़े नाले हैं, जिनकी चौड़ाई अब छोटी हो गई है. जिसके कारण जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही. कई रसूखदार और भूमाफिया ऐसे हैं, जिन्होंने नालों में ही अवैध निर्माण कर दिए हैं. इसी कारण ऐसी स्थितियां देखने को मिल रही है."

रायपुर नगर निगम ने जारी की हेल्पलाइन: शहर में बाढ़ और जलभराव जैसी स्थितियों से निपटने के लिए रायपुर नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साथ ही नई बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने पर प्रकोष्ठ मुख्यालय में 0771 2272101, 0771 2274101 पर सूचना दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details