रायपुर: सितंबर महीने में रोहतक रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट को मिले एक खत में जैश-ए-मोहम्मद ने 8 अक्टूबर यानी दशहरे के दिन दुर्ग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिसके बाद 8 अक्टूबर को ETV भारत की टीम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर रिएलिटी चेक करने पहुंची.
रिएलिटी चेक के दौरान हमारी टीम को रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में कई खामिया मिली. इस दौरान हमारी टीम ने देखा कि, रेलवे स्टेशन के अंदर जा रहे यात्रियों की किसी भी तरह की चैकिंग नहीं की जा रही थी. न ही उनके सामान की मैटल डिटेक्टर और स्कैनर के जरिए जांच की जा रही थी.
चैकिंग में की जा रही है लापरवाही
रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बल तो मौजूद थे, लेकिन वो सामान की जांच किए बिना ही यात्रियों को रेलवे स्टेशन के अंदर जाने दे रहे थे. बता दें कि, आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद लगातार स्टेशनों पर पैनी नजर रखी जानी थी और मामले में हाई अलर्ट भी जारी किया गया था.