छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर रेलवे स्टेशन को एक साल के लिए मिला आईएसओ सर्टिफिकेट - रायपुर रेलवे स्टेशन

रायपुर रेलवे स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का पहला ऐसा स्टेशन है जिसे आईएसओ सर्टिफिकेट से नवाजा गया है.

ट्रेन

By

Published : Apr 3, 2019, 2:57 PM IST

रायपुर रेलवे स्टेशन
रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का पहला ऐसा स्टेशन बन गया है, जिसे आईएसओ सर्टिफिकेट से नवाजा गया है. इसे लेकर सभी अधिकारी और कर्मचारी उत्साहित हैं. ओटाबु नाम की एक संस्था बीते कई महीनों से स्टेशन की बारीकी से जांच कर रही थी. इस दौरान कंपनी ने यहां कचरा उठाने की विधि से लेकर रिसाइक्लिंग की प्रक्रिया की जांच की, इसके बाद स्टेशन को आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया है.


रेलवे के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. जोन के दो बड़े स्टेशन बिलासपुर और नागपुर को भी अभी तक आईएसओ सर्टिफिकेट नहीं मिला है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि, पर्यावरण के क्षेत्र में रायपुर रेलवे स्टेशन में बेहतर काम किया जा रहा है. आईएसओ सर्टिफिकेट कारखानों के बेहतर काम के लिए जारी होता है. इसके लिए संबंधित संस्था के काम और क्वॉलिटी समेत कई पहलुओं पर बारीकी से जांच की जाती है.


1 साल के लिए मिला प्रमाण पत्र
निरीक्षण के दौरान संस्था स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था, कचरा उठाने की प्रक्रिया, स्टेशन से निकलने वाले कचरे की रिसाइक्लिंग की प्रक्रिया, स्टेशन में यात्रियों के लिए खानपान की व्यवस्था, यात्रियों के फीडबैक, स्टेशन में टेबल कुर्सी से लेकर कई चीजों पर अपनी नजर बनाई हुई थी. रायपुर रेलवे स्टेशन को यह सर्टिफिकेट 28 मार्च 2019 से 27 मार्च 2020 तक के लिए दिया गया है. इसके बाद संस्था की ओर से एक बार फिर निरिक्षण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details