रायपुर: देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले को देखते हए रेलवे विभाग हरकत में है. इसके मद्देनजर रायपुर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है. लगातार यात्रियों को अनाउंस कर कोरोना से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है. इसके लिए प्लेटफॉर्म पर डिस्पले लगाए गए हैं.
कोरोना का कहर: रायपुर रेलवे स्टेशन पर बनाया गया हेल्प डेस्क - कोरोना वायरस
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है. जिसके जरिए यात्रियों को इस बीमारी से जुड़ी जानकारी दी जा रही है.
रायपुर रेलवे स्टेशन पर बनाया हेल्प डेस्क
डिसप्ले के साथ-साथ टीवी पर वीडियो क्लिप के जरिए लोगों को इस बीमारी से जागरुक किया जा रहा है. रेलवे पर साफ सफाई का काम तेजी से जारी है. वेटिंग हॉल और फुट ओवर ब्रिज की साफ सफाई की जा रही है.