रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20 वर्ष पहले गठित रायपुर रेल मंडल में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है. Raipur Railway Scam रेलवे में 1.80 करोड़ का घोटाला हुआ है. इस मामले में डब्लूआरएस में स्थित रेलवे कार्यालय के अधीक्षक समेत 5 को खमतराई पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. embezzlement of crores of rupees in wagon repair shop पुलिस इस घोटाले के संबंध में उनसे पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला:यह मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है, जहां रेलवे के चीफ वर्कशॉप मैनेजर सुभाष चंद्र चौधरी ने शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में बताया कि "शासकीय राशि को दस अन्य खाते में ट्रांसफर किया गया है. यह पैसा वैगेन रिपयेर शाप के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक का है. गबन हुई राशि अवार्ड सर्विस स्टांप, इप्रेस मनी और डीजल मद का पैसा आता है. इस खाते का WRS में कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदस्थ रोहित पालीवाल को इंटरनेंट बैंकिंग के जरिये आफिस के पैसों को आपरेट करने की अनुमति थी. शुरूआती जांच में खुलासा हुआ कि 12 अप्रैल 2022 से 24 अक्टूबर 2022 के बीच रोहित पालीवाल ने शासकीय राशि को करीब 10 ऐसे खातों में ट्रांसफर कर दिये जो रेलवे कर्मचारी तो दूर रेलवे के वेंडर तक नहीं है.