छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Railway Scam: वैगन रिपेयर शाप में करोड़ों रुपयों का गबन, 5 हिरासत में - रायपुर रेलवे घोटोला

रायपुर रेलवे में अबतक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है. Raipur Railway Scam रायपुर स्थित वैगन रिपेयर शाप (WRS) में 1 करोड़ 80 लाख रुपयों का गबन होने की जानकारी मिली है. embezzlement of crores of rupees in wagon repair shop बताया जा रहा है कि WRS में कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदस्थ रोहित पालीवाल को इंटरनेंट बैंकिंग के जरिये आफिस के पैसों को आपरेट करने की अनुमति थी. चीफ वर्कशाप मैनेजर सुभाष चंद्र चौधरी ने पुलिस में दर्ज गबन की शिकायत कराई है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रोहित पालीवाल समेत 5 रेलवे कर्मचारी को हिरासत में लिया है.

Raipur Railway Scam
रायपुर रेलवे में घोटाला

By

Published : Jan 11, 2023, 10:22 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20 वर्ष पहले गठित रायपुर रेल मंडल में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है. Raipur Railway Scam रेलवे में 1.80 करोड़ का घोटाला हुआ है. इस मामले में डब्लूआरएस में स्थित रेलवे कार्यालय के अधीक्षक समेत 5 को खमतराई पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. embezzlement of crores of rupees in wagon repair shop पुलिस इस घोटाले के संबंध में उनसे पूछताछ कर रही है.

क्या है मामला:यह मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है, जहां रेलवे के चीफ वर्कशॉप मैनेजर सुभाष चंद्र चौधरी ने शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में बताया कि "शासकीय राशि को दस अन्य खाते में ट्रांसफर किया गया है. यह पैसा वैगेन रिपयेर शाप के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक का है. गबन हुई राशि अवार्ड सर्विस स्टांप, इप्रेस मनी और डीजल मद का पैसा आता है. इस खाते का WRS में कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदस्थ रोहित पालीवाल को इंटरनेंट बैंकिंग के जरिये आफिस के पैसों को आपरेट करने की अनुमति थी. शुरूआती जांच में खुलासा हुआ कि 12 अप्रैल 2022 से 24 अक्टूबर 2022 के बीच रोहित पालीवाल ने शासकीय राशि को करीब 10 ऐसे खातों में ट्रांसफर कर दिये जो रेलवे कर्मचारी तो दूर रेलवे के वेंडर तक नहीं है.

यह भी पढ़ें:Private Practice Ban: मेडिकल काॅलेजों के डाॅक्टर नहीं करेंगे प्राइवेट प्रैक्टिस, डीएमई तैयार कर रहा ड्राफ्ट

क्या कहते हैं अफसर:खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि "WRS का जो एसबीआई का अकाउंट है, उसे कैश इंट्रेस्ट मनी के रूप में उपयोग किया जाता है. रेलवे की विजलेंस टीम ने पुलिस को कई सबूत पेश किए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है. रेलवे विजिलेंस की टीम भी बिलासपुर से रायपुर पहुंची और पूरे दिन वैगन रिपेयर शाप में मौजूद रहें और अपने स्तर पर जांच करते रहे. जिन 10 लोगों के अकाउंट में सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए हैं. उसमें अश्विनी सिन्हा, दीपक कुमार, रिया जायसवाल, मुकेश कुमार, विवेक जायसवाल, पिंकी बघेल, प्रीति देवांगन, संजू देवांगन, राजकुमारी जगत, फरहान शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details