छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : रेलवे का चेकिंग अभियान, कुल 871 मामले में 2 लाख के राजस्व की प्राप्ति - Raipur Railway Division

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में सोमवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया, इसके तहत रेलवे प्रशासन ने कुल 871 मामले दर्ज किए हैं.

Raipur railway runs ticket checking campaign
रेलवे का चेकिंग अभियान

By

Published : Feb 3, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 11:42 PM IST

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल का वाणिज्य विभाग समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलता है, जिससे यात्रियों को टिकट लेने के प्रति लगातार जागरूक किया जाता है. इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 144 मामले दर्ज किए गए हैं.

रेलवे का चेकिंग अभियान

कुल राजस्व प्राप्त -

  • बिना टिकट - 144 मामलों में 95 हजार 165 रुपए की हुई वसूली.
  • अनियमित टिकट - 216 मामलों में 97 हजार 980 रुपए हुए जमा.
  • अनबुक्ड लगेज - 511 मामलों में 51 हजार 830 रूपए हुए प्राप्त.
  • कुल - 871 मामलों में 2 लाख 44 हजार 975 रुपए रेलवे को मिले.

टिकट चेकिंग अभियान में 28 टीटीई, 2 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक , एक रेलवे सुरक्षा बल ने 8 लोकल और लगभग 23 एक्सप्रेस ट्रेनों की जांच की गई.

सिनोधा गेट रेलवे लेवल क्रॉसिंग में मरम्मत का काम शुरू
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंर्तगत आने वाले रेलखंड हथबंध-तिल्दा में सिनोधा गेट रेलवे लेवल क्रासिंग क्रमांक- 395 (किमी. 786/32-34) के मिडिल लाइन में आवश्यक मरम्मत काम 4 फरवरी को सुबह 8 बजे से संभावित 2 दिनों तक चलेगा. इसके लिए 2 दिनों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहेगा. रेलवे प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की आशा जताई है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details