रायपुरःकोरोनाके बढ़ते केसेज के मद्देनजर राजधानी रायपुर में रेलवे ने नया फैसला लिया है. अब ट्रेन में कन्फर्म टिकट के अलावा लोगों के पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट भी होनी चाहिए. अगर यात्री के पास कन्फर्म टिकट है और कोरोना की रिपोर्ट भी निगेटिव है, तभी वे यात्रा कर सकेंगे.
यात्रा से 72 घंटे पहले की RT-PCR रिपोर्ट होनी जरूरी
ये आदेश फिलहाल रायपुर से राजस्थान या उत्तराखंड की यात्रा करने वाले यात्रियों पर लागू होगा. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान और उत्तराखंड सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है. इसके तहत रायपुर से राजस्थान और उत्तराखंड जाने वालों को यात्रा की तारीख से 72 घंटे पहले की RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी.