छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: रेलवे ने रद्द की गई टिकट की राशि को किया रिफंड - 1 जून से ट्रेन

22 मार्च के बाद से अब तक जितने टिकट रद्द हुए उसके लिए रेलवे ने यात्रियों को 87 लाख 9 हजार 250 रुपये का रिफंड किया.

Railway Raipur Railway Division
रायपुर रेल मंडल

By

Published : May 26, 2020, 4:24 PM IST

रायपुर: भारतीय रेलवे 1 जून से 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है. इसमें 146 ट्रेन मेल-एक्सप्रेस, 10 नॉन एसी दूरंतो और 44 जनशताब्दी शामिल है. तीन गाड़ियां रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रायपुर रेल मंडल से गुजरेगी. यह सभी गाड़ियां पूरी तरह आरक्षित रहेंगी. इन ट्रेनों में सभी श्रेणी के एसी और स्लीपर कोच होंगे. साथ ही जरनल डिब्बे में बैठने के लिए भी आरक्षण हो रहा है. जनरल कोच के लिए सेकेंड सिटिंग का आरक्षण किया जा रहा है.

इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर आरक्षित टिकट काउंटर से 22 मई से आरक्षण शुरू किया गया था. रायपुर रेल मंडल के रायपुर, भिलाई पावर हाउस, कुम्हारी, दुर्ग, भिलाई, मंदिर हसौद, तिल्दा-नेवरा, भाटापारा, हथबंद, बिल्हा, बालोद, दल्लीराजहरा, गुंडरदेही, भानुप्रतापपुर, राजिम, धमतरी रेलवे स्टेशनों के आरक्षण केंद्रों से 22 मई से 24 मई तक टिकट बुकिंग हुई, जिससे 2 लाख 53 हजार 170 रुपये राजस्व मिला. 22 मार्च के बाद से अब तक जितने टिकट रद्द हुए उसके लिए रेलवे ने यात्रियों को 87 लाख 9 हजार 250 रुपये का रिफंड किया.

रद्द हुई टिकट की राशि रिफंड

रायपुर रेलवे स्टेशन में 22 मई से 24 मई तक 103 आरक्षित टिकट बुकिंग हुई, जिससे 65 हजार 705 रुपए राजस्व मिला. 22 मार्च के बाद अबतक रद्द टिकटों के लिए रेलवे ने 31 लाख 13 हजार 360 रुपये यात्रियों को रिफंड किया. दुर्ग स्टेशन से 22 मई से 24 मई के बीच 400 आरक्षित टिकट बुकिंग हुई, जिससे 49,545 रुपये का राजस्व मिला.

पढ़ें -बैंगलुरू फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पहुंची, कागजी लेनदेन पर रोक

निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन

सभी आरक्षण केंद्रों पर कोविड-19 के रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल निर्धारित किया गया है. सभी काउंटरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टिकट बुकिंग की जा रही है. इस दौरान सभी मास्क लगाकर आरक्षण केंद्रों में प्रवेश कर रहे हैं. साथ ही सभी यत्रियों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details