छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग और रायपुर स्टेशन से किसान रेल की सुविधा, फल सब्जी के भाड़े में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

किसानों की समस्याओं को देखते हुए रायपुर रेल मंडल ने कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए किसान रेल की सुविधा दे दी है. जिसके तहत किसान रायपुर और दुर्ग स्टेशन से सब्जी और फल संभावित मार्केट तक भेज सकेंगे.

Raipur Railway Division gave facility of Kisan Rail from Durg and Raipur Station
दुर्ग और रायपुर स्टेशन से किसान रेल की सुविधा

By

Published : Oct 28, 2020, 2:03 PM IST

रायपुर: रायपुर रेल मंडल ने आखिरकार रायपुर और दुर्ग स्टेशन से किसान रेल सुविधा की सौगात दे दी है. इसके शुरू होने से फल और सब्जी के भाड़े में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. रेलवे का कहना है कि भारतीय रेलवे ने किसानों की मदद करने और देशभर में कृषि उत्पादों की तेज ढुलाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किसान रेल चलाने का फैसला लिया है.

किसान रेल से कृषि उत्पाद देश के एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी से और न्यूनतम भाड़े के साथ जल्दी पहुंचाया जा रहा है. किसान रेल एक सुरक्षित, विश्वसनीय और तेज परिवहन प्रदान करता है, जो किसानों और कारोबारियों के लिए उनके उत्पादों की अच्छी कीमत दिलाने में भी मददगार साबित हो रहा है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बुधवार को नागपुर मंडल के छिंदवाड़ा से हावड़ा तक 18 कोचों के संयोजन के साथ किसान स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ ,बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को जोड़ेगी.

पढ़ें:पंजाब किसान आंदोलन: छत्तीसगढ़ समेत ये ट्रेनें गंतव्य से पहले होंगी समाप्त


वापसी में यह गाड़ी 29 अक्टूबर को हावड़ा से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होगी. किसानों के हित में चलाई जा रही इस किसान रेल में सब्जी और फल के परिवहन के भाड़े में 50 फीसदी की रियायत दी जा रही है. किसानों और व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें विस्तृत जानकारी दे रहे हैं. साथ ही किसान रेल के माध्यम से सब्जी और फल के परिवहन के लिए उन्हें प्रेरित कर रहे हैं.

पार्सल कार्यालय से विस्तृत जानकारी ले सकते हैं किसान

इस सुविधा से किसान कम लागत पर अपने उपज नए संभावित मार्केट तक भेज सकेंगे, जिससे वे आर्थिक रूप से लाभान्वित होंगे. किसान रेल के माध्यम से सब्जी और फल का परिवहन करने वाले किसान या व्यापारी रायपुर, दुर्ग पार्सल ऑफिस या मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पार्सल से मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर 9752877967 और चीफ पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग से 9109112682 से विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

ये है गाड़ियों का आने-जाने का समय

गाड़ी संख्या 00883 किसान रेल छिंदवाड़ा से बुधवार को सुबह 5 बजे छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए प्रस्थान की

  • सौसर आगमन 06.25 बजे - प्रस्थान 06.55 बजे.
  • सावनेर आगमन 07.25 बजे - प्रस्थान 07.55 बजे.
  • इतवारी आगमन 09.00 बजे - प्रस्थान 13.00 बजे.
  • गोंदिया आगमन 14.55 बजे - प्रस्थान 15.15 बजे.
  • राजनांदगांव आगमन 16.35 बजे - प्रस्थान 16.45 बजे.
  • दुर्ग आगमन 17.25 बजे - प्रस्थान 17.45 बजे.
  • रायपुर आगमन 18.25 बजे - प्रस्थान 18.45 बजे.
  • बिलासपुर आगमन 20.40 बजे - प्रस्थान 21.00 बजे.
  • चांपा आगमन 22.05 बजे - प्रस्थान 22.15 बजे.
  • रायगढ़ आगमन 23.10 बजे - प्रस्थान 23.30 बजे.
  • झारसुगुड़ा दूसरे दिन आगमन 01.00 बजे - प्रस्थान 01.20 बजे.
  • राउरकेला आगमन 02.40 बजे - प्रस्थान 03.10 बजे.
  • चक्रधरपुर आगमन 04.30 बजे - प्रस्थान 04.40 बजे.
  • टाटानगर आगमन 05.40 बजे - प्रस्थान 06.10 बजे.
  • खड़गपुर आगमन 08.40 बजे और 09.10 बजे प्रस्थान कर हावड़ा 12.00 बजे पहुंचेगी.

    यहां से भी मिलेगी सुविधा

वापसी में गाड़ी संख्या 00884 किसान रेल हावड़ा से 29 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे बजे प्रस्थान होगी

  • खड़गपुर आगमन 17.30 बजे - प्रस्थान 18.00 बजे.
  • टाटानगर आगमन 20.30 बजे - प्रस्थान 21.00 बजे.
  • चक्रधरपुर आगमन 22.00 बजे - प्रस्थान 22.10 बजे.
  • राउरकेला आगमन 23.25 बजे - प्रस्थान 23.55 बजे.
  • झारसुगुड़ा दूसरे दिन आगमन 01.30 बजे - प्रस्थान 01.50 बजे.
  • रायगढ़ आगमन 03.20 बजे - प्रस्थान 03.40 बजे.
  • चांपा आगमन 04.40 बजे - प्रस्थान 04.50 बजे.
  • बिलासपुर आगमन 05.50 बजे - प्रस्थान 06.10 बजे.
  • रायपुर आगमन 08.00 बजे - प्रस्थान 08.20 बजे.
  • दुर्ग आगमन 09.00 बजे - प्रस्थान 09.20 बजे.
  • राजनांदगांव आगमन 09.55 बजे - प्रस्थान 10.05 बजे.
  • गोंदिया आगमन 11.20 बजे - प्रस्थान 11.30 बजे.
  • इतवारी आगमन 13.30 बजे - प्रस्थान 14.30 बजे.
  • सावनेर आगमन 15.45 बजे - प्रस्थान 16.00 बजे.
  • सौसर आगमन 16.30 बजे - प्रस्थान 16.45 बजे और 18.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी.

इस गाड़ी में इन सभी स्टेशनों पर किसान या व्यापारी अपना पार्सल चढ़ा और उतार सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details