छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर रेल मंडल के नाम एक और उपलब्धि, कोरोना काल में 22.99 मिलियन टन माल ढोया - रायपुर न्यूज

रायपुर रेल मंडल ने 30 नवंबर तक 23 मिलियन की लोडिंग की है, जो पिछले वित्तीय वर्ष से कहीं ज्यादा है.

Raipur Railway Division  22.99 million tonnes of freight carried by November
रायपुर रेल मंडल के नाम एक और उपलब्धि

By

Published : Dec 6, 2020, 6:53 AM IST

रायपुर:रायपुर रेल मंडल ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. इस साल रेल मंडल ने 30 नवंबर 2020 तक लोडिंग में उपलब्धि हासिल की है. 30 नवंबर 2020 तक 23 मिलियन की कुल लोडिंग की है. यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में की गई लोडिंग से कहीं ज्यादा है. इस उपलब्धि का महत्व इस बात से और स्पष्ट हो जाता है कि अप्रैल और मई 2020 में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 मिलियन टन लदान पीछे हो गए थे, लेकिन इसके बाद भी विपरीत परिस्थितियों में बेहतर संपर्क नीतियों को ग्राहकोउन्मुख बनाते हुए और ग्राहकों से सीधे संपर्क के माध्यम से रायपुर मंडल नए अवसर बनाने में सफल रहा. इन नए अवसरों के परिणाम स्वरूप सितंबर अक्टूबर और नवम्बर, माह में माल लदान में महत्वपूर्ण सफलता मिली है.

पढ़ें: SPECIAL: रोजगार कार्यालय से टूट रही युवाओं की उम्मीद, नौकरी नहीं मिलने से रजिस्ट्रेशन में आई कमी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में माल लदान के क्षेत्र में कठिन परिस्थितियों में अभिनव प्रयास कर नए ग्राहकों को रेल की ओर आकर्षित करने में और अधिक लदान में सफलता हासिल की है. यह वृद्वि सीमेंट,क्लिंकर, डोलोमाइट, लौह अयस्क, तथा नए स्टील ग्राहकों को जोड़कर मिली है.

उपलब्धि से अधिकारियों-कर्मचारियों में खुशी

रायपुर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ खुशी जाहिर की. इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ प्रकाश चंद्र त्रिपाठी की प्रशंसा की साथ ही रेल राजस्व के क्षेत्र में और अग्रसर कारगर उपाय करने की सलाह दी. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) डॉ दर्शनीता बी. आहलूवालिया सहित रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details