रायपुर:रायपुर रेल मंडल ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. इस साल रेल मंडल ने 30 नवंबर 2020 तक लोडिंग में उपलब्धि हासिल की है. 30 नवंबर 2020 तक 23 मिलियन की कुल लोडिंग की है. यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में की गई लोडिंग से कहीं ज्यादा है. इस उपलब्धि का महत्व इस बात से और स्पष्ट हो जाता है कि अप्रैल और मई 2020 में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 मिलियन टन लदान पीछे हो गए थे, लेकिन इसके बाद भी विपरीत परिस्थितियों में बेहतर संपर्क नीतियों को ग्राहकोउन्मुख बनाते हुए और ग्राहकों से सीधे संपर्क के माध्यम से रायपुर मंडल नए अवसर बनाने में सफल रहा. इन नए अवसरों के परिणाम स्वरूप सितंबर अक्टूबर और नवम्बर, माह में माल लदान में महत्वपूर्ण सफलता मिली है.
पढ़ें: SPECIAL: रोजगार कार्यालय से टूट रही युवाओं की उम्मीद, नौकरी नहीं मिलने से रजिस्ट्रेशन में आई कमी