रायपुर:यात्रियों के लिए ट्रेन का सफर आसान हो. इसी को ध्यान में रखते हुए रायपुर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के समय को लेकर नई व्यवस्था लागू की है. अब ट्रेन बड़े स्टेशन पर 15-20 मिनट के बजाए 5-10 मिनट रुकेगी. वहीं छोटे स्टेशनों पर 2 से 3 मिनट तक ट्रेन का स्टॉपेज किया गया है. इससे यात्रियों को समय से स्टेशन पहुंचना होगा. नहीं तो यात्रियों की ट्रेनें छूट सकती है.
रायपुर रेलवे स्टेशन से 12 डेली स्पेशल एक्सप्रेस और 55 वीकली स्पेशल ट्रेन चलती है. इसमें से लगभग 99% ट्रेन है जो अब 5 मिनट के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी. दुर्ग, भाटापारा, तिल्दा जैसे स्टेशनों पर इन गाड़ियों का स्टॉपेज 2 मिनट का होगा.
रायपुर रेलवे स्टेशन में केवल 1 फीसदी स्पेशल ट्रेनें ही ऐसी हैं, जिनमें 10 मिनट या उससे अधिक समय के लिए स्टॉपेज मिल पाता है. इंजन रिवर्स वाली ट्रेनें जैसे विशाखापट्टनम से आने वाली लिंक एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों को ही रायपुर रेलवे स्टेशन में अधिकतम 15 से 20 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है.