छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रेन अब नहीं करेगी यात्रियों का इंतजार, लोगों को समय से पहुंचना होगा रेलवे स्टेशन - train stoppage changes

यात्रियों को ध्य़ान में रखते हुए रायपुर रेलवे प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू की है. अब ट्रेनें समय पर स्टेशन पर रुकेंगी और चलेंगी. स्टेशन पर रुकने के समय को घटाया गया है. जिससे यात्रियों को गतंव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी.

Raipur Railway Station
रायपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Aug 11, 2021, 7:26 PM IST

रायपुर:यात्रियों के लिए ट्रेन का सफर आसान हो. इसी को ध्यान में रखते हुए रायपुर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के समय को लेकर नई व्यवस्था लागू की है. अब ट्रेन बड़े स्टेशन पर 15-20 मिनट के बजाए 5-10 मिनट रुकेगी. वहीं छोटे स्टेशनों पर 2 से 3 मिनट तक ट्रेन का स्टॉपेज किया गया है. इससे यात्रियों को समय से स्टेशन पहुंचना होगा. नहीं तो यात्रियों की ट्रेनें छूट सकती है.

रायपुर रेलवे स्टेशन

रायपुर रेलवे स्टेशन से 12 डेली स्पेशल एक्सप्रेस और 55 वीकली स्पेशल ट्रेन चलती है. इसमें से लगभग 99% ट्रेन है जो अब 5 मिनट के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी. दुर्ग, भाटापारा, तिल्दा जैसे स्टेशनों पर इन गाड़ियों का स्टॉपेज 2 मिनट का होगा.

रायपुर रेलवे स्टेशन में केवल 1 फीसदी स्पेशल ट्रेनें ही ऐसी हैं, जिनमें 10 मिनट या उससे अधिक समय के लिए स्टॉपेज मिल पाता है. इंजन रिवर्स वाली ट्रेनें जैसे विशाखापट्टनम से आने वाली लिंक एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों को ही रायपुर रेलवे स्टेशन में अधिकतम 15 से 20 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है.

स्टेशन में ट्रेन के ठहराव की टाइमिंग को किया गया कम

रेलवे पीआरओ शिव प्रसाद ने बताया कि ट्रेनों के समय का बीच-बीच में आकलन किया जाता है. उनका सर्वेक्षण किया जाता है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके. ऐसे स्टेशनों पर जहां ट्रेनों का कुछ अधिक समय ठहराव था. उन स्टेशनों पर आकलन कर कर उस समय को रिड्यूस किया गया है. जिससे स्टेशनों पर जो ट्रेनें लेट हुआ करती थी वो अब नहीं होंगी. यात्रियों को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा दी गई है. वहीं ट्रेन की नई व्यवस्था लागू होने से ऑफिस जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी.

वहीं यात्रियों ने बताया कि अभी ट्रेनों की व्यवस्था काफी अच्छी है. ट्रेनें समय से स्टेशन पहुंच रही हैं और समय से खुल भी जा रही हैं. यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई व्यवस्था लागू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details