रायपुर:लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह पार्सल स्पेशल ट्रेन रायपुर रेल मंडल के दुर्ग और रायपुर स्टेशनों से होते हुए देश के अन्य क्षेत्रों में चलाई जा रही है.
वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 4 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जो दुर्ग से छपरा, अंबिकापुर से दुर्ग, दुर्ग से कोरबा, दुर्ग से इतवारी और टाटानगर से इतवारी के लिए ये पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है. इस संकट की घड़ी में एक-दूसरे की मदद के लिए आवश्यक सामग्री भेजने वालों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है. इस सुविधा के लिए अधिक से अधिक लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं.
पार्सल ट्रेनों से अब तक 480 टन सामान दूसरे स्थानों पर भेजा गया