रायपुर:राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस बार भी जनवरी महीने में पुलिस की ओर से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन कल यानी 11 जनवरी से 1 सप्ताह तक मनाया जाएगा. जिसको लेकर यातायात विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देने के साथ ही यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
रायपुर यातायात पुलिस विभाग की ओर से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा और यातायात संबंधी नियमों की जानकारी भी दी जाएगी. इसके साथ ही यातायात विभाग की ओर से निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
हेलमेट लगाने की अपील
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान फिर से राजधानी वासियों को एक बार हेलमेट के प्रति भी जागरूक किया जाएगा. वहीं बाइक सवारों से यह भी निवेदन किया जाएगा कि वे हेलमेट का उपयोग करें. चालानी कार्रवाई से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाएं और लोगों को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें. इस तरह का संदेश भी यातायात विभाग की ओर से राजधानी वासियों को दिया जाएगा. इस सप्ताह में स्वयंसेवी संगठनों की ओर से हेलमेट वितरण किया जाएगा.
पढ़े: राज्यपाल अनुसुईया उइके करेंगी युवा महोत्सव का आगाज, सीएम करेंगे अध्यक्षता
बाइक सवारों को दिया जाएगा मुफ्त में हेलमेट
इस हेलमेट को यातायात विभाग की तरफ से उन बाइक सवारों को दिया जाएगा. जो हेलमेट नहीं खरीद पा रहे हैं या फिर जिनके हेलमेट खराब हो गए हैं, या टूट फूट गए हैं, ऐसे लोगों को हेलमेट का वितरण किया जाएगा. ताकि यातायात के प्रति लोगों में जागरूकता आए और लोग यातायात के नियमों का पालन करें. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.