रायपुर: राजधानी के डीडी नगर थाना की पुलिस ने नाबालिग पर चाकू से हमला करने वाले बदमाश का जुलूस निकाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी सोहेल खान ने पुरानी रंजिश में नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया था. जिसके बाद नाबालिग को उपचार के लिए एम्स भेजा गया. इधर चाकूबाजी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला गया.
क्यों हुआ विवाद:मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग ने शिकायत की है कि वह अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था. तभी सोहेल खान आ पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर गालियां देने लगा. मना करने पर उसने धारदार चाकू निकालकर हमला कर फरार हो गया. इसके बाद उपचार के लिए एम्स ले जाया गया.