रायपुर: देशभर में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी इसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है. राजधानी रायपुर में धारा 144 लागू है और शासन-प्रशासन लोगों को इसका पालन करने के लिए जागरूक भी कर रहा है.
प्रशासन लोगों को घर पर रहने की समझाइश भी दे रहा है. इतने कड़े नियमों और समझाइश के बाद भी शहर में कुछ लोग बार-बार इसका उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अनोखा तरीका निकाला है.