रायपुर:स्मार्ट के तहत सिटी कोतवाली थाना को स्मर्ट बनाया जा रहा है. इसके तहत नये भवन के निर्माण के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 5 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत कर दी है. सिटी कोतवाली थाने का भवन 6 मंजिल बनाया जाएगा. सर्व सुविधायुक्त होने के साथ व्यस्ततम मार्ग पर स्थित होने के कारण ट्रैफिक में आ रही परेशानी को लेकर भी काम किया जा रहा है. फिलहाल सिटी कोतवाली का यह थाना भवन 100 साल से भी ज्यादा पुरानी बताई जाती है. नया थाना भवन बनाने के लिए आसपास की पुरानी इमारतों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है.
रायपुर: हाईटेक होगा सिटी कोतवाली थाना, सर्व सुविधायुक्त बन रहा भवन - raipur city news
रायपुर का सिटी कोतवाली थाना भवन हाईटेक होगा, इसमें लोगों के लिए तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी. इसके लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है.
इसके पहले जिले में हाईटेक थाने के रूप में आमानाका थाना भवन का निर्माण कराया गया है. इसकी लागत 5 करोड़ रुपये है. इस थाना भवन का शुभारंभ पिछले साल सीएम भूपेश बघेल ने किया था. इसके बाद तेलीबांधा थाना भवन को भी हाईटेक बनाने का प्रस्ताव है. इस हाईटेक भवन में कॉरपोरेट केबिन की भी सुविधा रहेगी, साथ ही जवानों के लिए अलग से बैरक की व्यवस्था होगी.
पीएम मोदी ने की है तारीफ
अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री प्रगति पोर्टल के पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए क्राइम एंड क्रिमिनल नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) के संबंध में राज्यों की समीक्षा की थी. जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने प्रधानमंत्री को इस मामले की जानकारी दी थी. मुख्य सचिव ने पीएम को बताया था कि छत्तीसगढ़ में 446 पुलिस थाने हैं. इन पुलिस थानों को कम्प्यूटराइज करके 446 में से 437 को ऑनलाइन किया जा चुका है. इसमें से 9 थाने ऐसे हैं जो अभी भी पहुंच विहीन क्षेत्र में है, जो कि 4 महीने में ऑनलाइन हो जाएंगे. राज्य में 27 हजार पुलिसकर्मियों में से 26 हजार 500 पुलिसकर्मी को क्राइम एंड क्रिमिनल नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) के तहत ट्रेनिंग दी गई है. प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के 90 प्रतिशत पुलिस स्टेशनों को ऑनलाइन करने के कार्य की खूब प्रशंसा की थी.