छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, तीन आरोपी गिरफ्तार - धारदार हथियार से हत्या

रायपुर पुलिस ने रूपेंद्र देवांगन उर्फ आंतक की हत्या मामले के कुछ ही घंटे में तीन आरोपियों को गिरप्तार किया है.

Raipur police solved blind murder case
मर्डर के तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 11, 2019, 10:46 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 4:27 PM IST

रायपुरःराजधानी रायपुर में पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. मंगलवार देर रात उरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान बड़े तालाब में एक लाश तैरती हुई मिली. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए हत्या के कुछ घंटो बाद ही तीन आरोपियों को धर दबोचा है.

मर्डर के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने हत्या को धारदार हथियार से अंजाम दिया था.मृतक रूपेंद्र देवांगन उर्फ आंतक थाना उरला का नामी बदमाश बताया जा रहा है. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक के साथ पुरूषोत्तम देवांगन उर्फ दादू और युवराज साहू को गिरफ्तार किया है.

हत्या कर तालाब में फेंकी लाश
एसपी आरिफ शेख ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को उरला के व्यास तालाब में फेंक दिया था. जिसे पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान देखा और तालाब से लाश को बाहर निकाला. मृतक के गले में चाकू से वार के कई निशान मिले हैं. लाश मिलने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.उन्होंने बताया कि आरोपियों ने हत्या को अंजाम देकर चाकू को तालाब में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

मौका देख कर किया मर्डर
आरोपी दीपक जोगी की बहन के साथ बातचीत को लेकर मृतक रूपेंद्र देवांगन के साथ इसके पहले भी विवाद हो चुका था. आरोपी दीपक की बहन से मृतक रूपेंद्र देवांगन बातचीत और छेड़खानी करता था. जिसे लेकर पहले भी दोनों के बीच विवाद हो चुका है. आरोपी दीपक ने मौका देखकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक बिरगांव और आसपास के इलाके में पिछले कुछ वर्षों से मृतक रुपेश देवांगन का आतंक था. मृतक रुपेश पर हत्या का भी आरोप लगा था. जिस पर गवाह न मिलने की वजह से उसे छोड़ दिया गया था.

Last Updated : Dec 11, 2019, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details