रायपुर:टूलकिट केस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को सिविल लाइन थाना पुलिस ने दूसरा नोटिस जारी किया है. जारी किए गए नोटिस में संबित पात्रा को 26 मई को पूछताछ के लिए सिविल लाइन थाना में व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने के लिए निर्देश दिए है. बता दें कि इसके पहले सिविल लाइन थाना पुलिस ने 23 मई को नोटिस जारी कर व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने के लिए कहा गया था. जिसके बाद संबित पात्रा के वकील ने सिविल लाइन थाना पुलिस से एक हफ्ते का समय मांगा था. अब पुलिस ने दूसरा नोटिस जारी कर 26 मई को सिविल लाइन थाना में उपस्थित होने के लिए कहा है.
तूल पकड़ा टूलकिट मामला
सोमवार को टूलकिट मामले में पूछताछ करने सिविल लाइन थाना पुलिस पूर्व CM रमन सिंह के बंगले VIP रोड स्थित मौलश्री विहार पर पहुंची. CSP नासिर सिद्दकी,TI आरके मिश्रा और SI मनीष वाजपेयी ने पूर्व सीएम से पूछताछ की. रमन सिंह ने टूलकिट मामले में अपना लिखित बयान पुलिस को दे दिया है. बंगले पर रमन सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.तेलीबांधा और मौदहापारा थाना के TI भी पूछताछ टीम में शामिल रहे. इससे पहले रमन सिंह पार्टी नेताओं के साथ गिरफ्तारी देने खुद सिविल लाइन थाना पहुंचे.