छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: विदेश यात्रा से लौटे 17 यात्रियों की तलाश जारी, पुलिस ने लोगों से की सहयोग की अपील - रायपुर में विदेश से आए लोग

रायपुर में विदेश यात्रा से वापस आए 17 लोगों की तलाश की जा रही है. इसे लेकर जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनीत नंदनवार ने जानकारी दी है और मीडिया के माध्यम से खुद की जानकारी नहीं छिपाने की अपील की है.

raipur corona news
प्रतिकात्मक फोटो

By

Published : Mar 26, 2020, 4:21 PM IST

रायपुर:देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए जहां हर जगह शासन-प्रशासन अलर्ट है, तो वहीं छत्तीसगढ़ में विदेश से आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे लेकर सरकार और प्रशासन दोनों ही लोगों से सख्ती से पेश आ रही है. रायपुर में विदेश यात्रा से वापस लौटे 17 लोगों की तलाश की जा रही है.

जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनीत नंदनवार ने बताया कि, 'हाल ही में विदेश यात्रा से वापस लौटे17 व्यक्तियों को पुलिस तलाश रही है. इन सभी यात्रियों को मीडिया के माध्यम से सूचित किया जाता है कि वे अपना चिकित्सकीय परीक्षण अनिवार्य रूप से कराएं. पुलिस और प्रशासन को रिपोर्ट करें और किसी प्रकार की जानकारी छिपाएं नहीं.'

उन्होंने कहा कि, 'जानकारी छिपाने से उनके, उनके परिवार, समाज, राज्य और देश के लिए घातक साबित हो सकता है. इन्हें जानने या पहचानने वाले अन्य व्यक्ति भी टोल फ्री नंबर 104 पर इनके संबंध में जानकारी दे सकते हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details