छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फादर्स डे पर रायपुर पुलिस ने एक पिता के चेहरे पर लाई मुस्कान, जानिए कैसे - क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी

फादर्स डे पर पुलिस ने रायपुर में एक पिता के चेहरे पर मुस्कान (Raipur Police returned happiness to father) लाने का काम किया है. दरअसल पुलिस ने एक पिता के गुम हुए मोबाइल को ढूंढकर उसे वापस लौटाया (Raipur Police returned lost mobiles to the people) है. जिससे वह शख्स खुश हो गया. इसके साथ ही रायपुर पुलिस ने 200 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल (raipur police operation mobile) लौटाने का काम किया है.

Raipur Police returned happiness to father
रायपुर पुलिस का ऑपरेशन मोबाइल

By

Published : Jun 19, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 11:51 PM IST

रायपुर: देश आज फादर्स डे मना रहा है. हर किसी के व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फादर्स डे का स्टेटस डला हुआ (Raipur Police returned happiness to father) है. कोई अपने पिता के साथ इस खास दिन को सेलीब्रेट कर रहा है तो कुछ अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर रहा (Raipur Police returned lost mobiles to the people) है. इस खास दिन में राजधानी रायपुर पुलिस ने एक पिता के खोए चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. पिता के चेहरे की खोई मुस्कान लौटने के बाद 6 साल की बच्ची ने रायपुर पुलिस का थैंक्स कहा है. रायपुर पुलिस के इस कार्य की हर ओर तारीफ हो रही (raipur police operation mobile) है.

रायपुर पुलिस का ऑपरेशन मोबाइल
रायपुर पुलिस को बच्ची ने क्यों कहा थैंक्स:दअरसल राजधानी रायपुर पुलिस ने सैकड़ों गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढा है. इनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम में पुलिस ने उन तमाम लोगों के खो चुके मोबाइल को लौटाया है. जो मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे. मोबाइल लेने आए लोगों के बीच 6 साल की एक मासूम बच्ची भी थी. उसके पिता का मोबाइल कुछ माह पहले गुम हो गया था. पुलिस ने जब उसके पिता का नाम पुकारा और एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने मोबाइल हाथ में लिया तो बच्ची ने छत्तीसगढ़ी में कहा "पापा ओदे हमर मोबाइल..." इसके बाद अफसर ने पिता के साथ बच्ची को भी भुलाया और बच्ची को उसके पिता का गुम मोबाइल लौटाया गया. इस बीच बच्ची ने मुस्कुराते हुए रायपुर पुलिस को थैंक्स कहा

ये भी पढ़ें:दुर्ग पुलिस का ऑपरेशन मोबाइल: ऐसे गुम हुए मोबाइल को दुर्ग पुलिस ने किया बरामद ?



लोगों को करीब 200 मोबाइल लौटाए गए:क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "रायपुर पुलिस की ओर से लगातार गुम हुए मोबाइल फोन लौटाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस और एसीसीयू की टीम ने 200 मोबाइल फोन ढूंढा है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. आज कई फोन मालिकों को उनके फोन लौटाए गए हैं. आने वाले दिनों जो मोबाइल हमारे पास कस्टडी में है उसे भी उनके मालिकों को लौटा दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 19, 2022, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details