रायपुर : नाबालिग लड़की के परिजन और परिचितों ने मिलकर प्रेमी युवक को जबरदस्ती किडनैप करने के मामले में नया मोड़ आया है. आरोपियों ने प्रेमी युवक को जबरदस्ती कर 30 अगस्त को रायपुर से भाटापारा ले गए थे. पुलिस ने बीते दिनों भाटापारा में दबिश देकर आरोपी को छुड़ाया. मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
रायपुरा के युवक प्रिंस का एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम संबंध था. लड़की के घरवालों को इस बात की खबर लगने पर लगभग 2 माह पहले परिजनों ने रिश्तेदार के यहां भाटापारा भेज दिया था, लेकिन लड़की वहां से वापस आकर प्रेमी के साथ रायपुरा में रहने लगी थी.